पटना: पटना सिटी क्षेत्र के अगम कुआं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती के लिए अब जगह नहीं बची है। बच्चे को भर्ती करने में हो रही है काफी कठिनाइयां एक सीट पर दो-दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रदेश के कई जिलों में वायरल बुखार का कहर शुरू हो गया है।
उसी के मद्देनजर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं और उन्हें जगह नहीं मिल पाई हालात यह हो गए हैं कि एक बेड पर दो-दो बच्चों को रखकर उनका उपचार किया जा रहा है।
नालंदा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अगर बच्चों की संख्या ज्यादा हो गई तो जमीन पर ही इलाज करना पड़ेगा।