बर्लिन/नई दिल्ली: एक शख्स रातोंरात करीब 80 करोड़ रुपये का मालिक (Billionaire) बन गया। पैसे मिलते ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पैसे खर्च करने शुरू कर दिए लेकिन अब उन्होंने कहा हैं कि पैसे खर्च करने के लिए उन्हें एक पार्टनर की जरूरत हैं। वह पत्नी की तलाश में हैं।
यह मामला जर्मनी का हैं डॉर्टमंड शहर के कुर्सैट यिल्दिरिम ने 24 सितंबर को करीब 80 करोड़ रुपए जीत लिए थे। उन्होंने उन पैसों को खर्च करना शुरू करने में कोई देरी नहीं की।
कुर्सैट ने तुरंत जॉब छोड़ दिया। वह स्टील फैक्टरी में काम करते थे। उन्होंने सबसे पहले दो महंगी कार खरीदी, पहली करीब 3.6 करोड़ रुपये की फरारी फिर उन्होंने करीब 02 करोड़ रुपये की Porsche Turbo कार खरीदी। उन पैसों से उन्होंने लग्जरी घड़ी और पसंदीदा शराब भी खरीदी।
अब भी 41 साल के कुर्सैट एक पार्टनर की तलाश में हैं जिनके साथ वह पैसे खर्च कर सके। जर्मन न्यूजपेपर Bild से बातचीत में उन्होंने कहा- प्लीज अपनी स्टोरी में आप इस बात पर फोकस कीजिएगा कि मैं सिंगल हूं। वह गोरी या सांवली, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।
फ्यूचर प्लान्स के बारे में बताते हुए कुर्सैट ने कहा- पास में इतने सारे पैसे होने की सबसे बड़ी खासियत यह हैं कि आप बहुत सारे लोगों को खुश कर सकते हैं। मैंने तुरंत पैरेंट्स और भाईयों को पैसे ट्रांसफर कर दिए थे।
कुर्सैट ने कहा- मुझे अफ्रीका जाकर कुएं खोदना और वहां के बच्चों को गिफ्ट्स देना अच्छा लगेगा। मैंने भगवान से अच्छे काम करने के लिए एक चांस मांगा था और अब मैं वही करने वाला हूं।