अल्लू अर्जुन एक बेहतरीन परफ़ॉर्मर हैं और इसकी झलक ‘पुष्पा: द राइज’ की सुपर सक्सेस के जरिए सबने देख भी ली हैं। अब उनकी पॉपुलैरिटी केवल साउथ south तक सीमित नहीं हैं। वह पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। अल्लू अपने प्रोजेक्ट्स पर जी जान लगा देते हैं और एक समय पर एक ही फिल्म films में काम करना पसंद करते हैं। यही वजह हैं कि कई बार उन्हें कई फिल्मों के लिए ना भी कहना पड़ा हैं हालांकि ये ना उनके लिए महंगी भी साबित हुई और ये गलती उनपर भारी भी पड़ती दिखी। अल्लू के इन फिल्मों के ऑफर ठुकराने के बाद जब इनमें से कुछ फिल्में दूसरे स्टार के पास गईं तो वो सुपरहिट साबित हुईं।
आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों पर…
लाइगर:
यह फिल्म जब स्क्रिप्टिंग स्टेज पर थी तो अल्लू अर्जुन को ऑफर की गई थी। तब इसका नाम फाइटर था और अगर अल्लू हां करते तो फिल्म में वह बॉक्सर की भूमिका में नज़र आते लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अल्लू ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया जिससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगा। स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव के बाद फिल्म विजय देवराकोंडा को ऑफर हुई और उन्होंने इसे करने के लिए तुरंत हामी भर दी। फिल्म 25 अगस्त,2022 को रिलीज हो सकती हैं।
अर्जुन रेड्डी:
इस फिल्म ने विजय देवराकोंडा को करियर में वो सफलता दिलाई जिसकी उन्हें तलाश थी। फिल्म के जरिए विजय ने क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों को भी इम्प्रेस कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए भी अल्लू अर्जुन ही पहली पसंद थे लेकिन उन्हें लगा कि वो इस तरह का डिमांडिंग रोल नहीं निभा पाएंगे और इसी वजह से उन्होंने फिल्म ठुकरा दी।
गीता गोविंदम:
2018 में आई गीता गोविंदम में विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। कम ही लोग जानते हैं कि ये फिल्म भी पहले अल्लू अर्जुन को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। दरअसल, अल्लू का मानना था कि दर्शक उन्हें एक्शन रोल्स में ज्यादा पसंद करते हैं और सॉफ्ट रोमांटिक कॉमेडी में फैन्स पसंद नहीं करेंगे। अल्लू के फिल्म छोड़ने के बाद यह फिल्म विजय देवराकोंडा को मिल गई और उनका करियर सक्सेसफुल हो गया।
100% लव:
इस फिल्म नागा चैतन्य और तमन्ना भाटिया की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। ये एक रोमांटिक फिल्म थी जिसे पहले अल्लू अर्जुन को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने उस वक्त कह दिया था कि उन्हें रोमांटिक फिल्म नहीं करनी। अल्लू के ठुकराने के बाद फिल्म नागा के खाते में गई और उन्हें एक सुपरहिट फिल्म मिल गई।
भद्रा:
रवि तेजा के करियर को बनाने में इस फिल्म का बहुत बड़ा हाथ हैं लेकिन आपको बता दें कि डायरेक्टर चाहते थे कि फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका निभाएं। अल्लू ने फिल्म इसलिए ठुकरा दी थी क्योंकि उन्हें नहीं लगा था कि वह ऐसी इमोशनल फिल्म में जचेंगे इसलिए फिर मेकर्स ने रवि तेजा को अप्रोच किया और फिल्म हिट साबित हुई।