चंडीगढ़: पंजाब के 6 जिलों में शुक्रवार को 24 कोरोना Corona मरीज patients मिले। सबसे ज्यादा मरीज पटियाला और मोहाली जिले में मिले हैं। पंजाब में कोरोना का पॉजीटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 1% से नीचे रखने पर सरकार का पूरा फोकस हैं। यही वजह हैं कि केस बढ़ते ही टेस्टिंग बढ़ाई जा रही हैं। पंजाब में कोरोना के एक्टिव केसों की गिनती 282 हो चुकी हैं।
ऐसे चल रहा टेस्टिंग का खेल:
3 मई को सरकार ने 8 हजार टेस्टिंग की। तब 0.37% संक्रमण दर के साथ 29 मरीज मिले। यह देख सरकार ने 4 मई को 10 हजार टेस्ट किए लेकिन 72 मरीज मिल गए। जिससे संक्रमण दर भी 0.71% हो गई। अगले दिन यानी 5 मई को सरकार ने बढ़े केस देख टेस्टिंग घटाते हुए करीब 9 हजार टेस्ट किए लेकिन फिर 87 मरीज मिल गए। इससे संक्रमण दर बढ़कर 1.01% हो गई। यह देख सरकार ने 6 मई को पिछले डेढ़ महीने में सबसे ज्यादा साढ़े 12 हजार सैंपलों की जांच की। जिसके बाद 24 मरीज मिले और संक्रमण दर घटकर 0.19% रह गई।
कहां कितने Corona मरीज मिले:
शुक्रवार को पटियाला और मोहाली में 6-6 मरीज मिले। मोहाली की संक्रमण दर भी 1.64% रही। अमृतसर और लुधियाना में 4-4 मरीज मिले। फाजिल्का और जालंधर में 2-2 मरीज मिले। फाजिल्का की संक्रमण दर 2.44% रही। पंजाब में एक अप्रैल से अब तक 770 केस मिल चुके हैं। जिनमें से 4 मौतें हो चुकी हैं जबकि 573 ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।