कोरोना: देश में एक दिन में 60 की जान गई, 24 घंटे में डेढ़ गुना बढ़ी मौतें, नए केस भी बढ़े

नई दिल्ली: देश-दुनिया में कोरोना Corona की रफ्तार फिर बढ़ती जा रही हैं। भारत में कोरोना से 28 अप्रैल को 60 लोगों की मौत हुई। यह आंकड़ा पिछले दिन के मुकाबले डेढ़ गुना हैं। 27 अप्रैल को 39 लोगों की मौत हुई थी। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कुल 5.23 लाख लोगों की मौत हो चुकी हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,377 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 2,496 लोग डिस्चार्ज हुए। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे लोगों की संख्या भी 17,801 पर पहुंच गई हैं। बीते दिन कोरोना के लिए 4.73 लाख सैंपल टेस्ट किए गए। इससे पहले, गुरुवार को 3,303 और बुधवार को 2,937 नए मामले दर्ज किए गए थे।

दिल्ली में Corona के 5,250 एक्टिव मामले:

दिल्ली में गुरुवार को 1,490 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में अब कुल एक्टिव केस 5,250 हो गए हैं। हालांकि, इनमें से केवल 124 मरीजों को ही अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा हैं। दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 9,379 बेड उपलब्ध हैं। यहां में गुरुवार को दो मौतें भी दर्ज की गईं।

Corona

कोरोना अपडेट्स:

IIT मद्रास में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 182 हो गया हैं।

IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

यूपी में 2 मई को 75 जिलों में जांच अभियान:

उत्तरप्रदेश में 2 मई कोरोना की वापसी चौथी लहर से बचाव के लिए विशेष मॉकड्रिल के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को परखा जाएगा। इसमें कोविड मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने से लेकर इलाज शुरू करने के दौरान लगने वाले वक्त और बचाव के इंतजामों को दुरुस्त किया जाएगा। 2 मई को मेरठ सहित पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल और जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी सहित सभी कोविड सेंटर्स पर यह मॉकड्रिल होगी।

चौथी लहर के डर के बीच बिहार में पहली मौत:

बिहार में कोरोना की चौथी लहर आने के डर के बीच एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई हैं। मृतक शहर के एक निजी अस्पताल में 5 दिन से भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना से दिल्ली ले जाया जा रहा था, जिस दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर, राजभवन में प्रशासनिक सेवा के एक बड़े अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैंं।

दुनिया में बढ़ रहा Corona का खतरा:

कोरोना के बढ़ते मामले भारत के साथ कई देशों के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं। जर्मनी में एक दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए। यहां गुरुवार को 1.24 लाख नए केस मिले, जबकि 25 अप्रैल को 86,980 नए केस सामने आए थे।

अमेरिका में नए मामले 28% बढ़े:

अमेरिका में 25 अप्रैल को 45,091 नए केस आए, जबकि 28 अप्रैल को यहां 57,985 केस मिले थे। इस लिहाज से नए मामलों में 28% की बढ़ोतरी हुई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के मेडिकल एडवाइजर डॉ. एंथनी फॉसी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका से महामारी अभी गई नहीं हैं और हमें सावधान रहना होगा।

WHO ने दी चेतावनी

WHO का कहना हैं कि कोरोना का अगला वैरिएंट चिंता का कारण हो सकता हैं। WHO की महामारी विशेषज्ञ डॉ. मारिया वान केरखोव ने कहा- वर्तमान में दुनिया भर में सबसे अधिक मामले ओमिक्रॉन के ही हैं। साथ ही साथ इसके सबवैरिएंट बीए.4, बीए.5, बीए.2.12.1 पर भी नजर रखी जा रही हैं।

उन्होंने कहा- विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, यह बताना मुश्किल हैं कि अगला कोविड-19 वैरिएंट कौन सा होगा? हमारे लिए यह एक चिंता का महत्वपूर्ण कारण बना हुआ हैं। हमें अभी अलग-अलग परिस्थितियों के मुताबिक प्लान बनाने की जरूरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *