करनाल में कोरोना केस: 10 मार्च के बाद 12 सक्रिय मामले, CMO ने दिए सैंपलिंग बढ़ने के आदेश

corona karnal

करनाल: हरियाणा के करनाल corona जिले में कोरोना karnal के केस एक बार फिर बढ़ते दिख रहे हैं। इस सप्ताह केस दोबारा से दहाई का आंकड़ा छूते हुए 12 पर पहुंच गए हैं। 10 मार्च के बाद एक साथ 5 नए पॉजिटिव केस भी मिले हैं। जिले में अब तक 778640 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं तथा पिछले 24 घंटे में 575 सैंपल लिए गए। लिये गए कुल सैंपलों में से अब तक 48184 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें से 47575 मरीज ठीक हो गए हैं। जिला में अब कोरोना वायरस के 12 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं।

corona karnal

उप सिविल सर्जन मंजू पाठक ने बताया कि करनाल में हमारे बहुत कम हो गए थे। सिर्फ एक केस बचा था। इस सप्ताह में फिर से 12 केस हो गए हैं। 3 कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में एडमिट हैं। बाकी होम आइसोलेटेड हैं। कई जिलों में बढ़ते केसों को देखते हुए करनाल में टेस्टिंग बढ़ा दी गई हैं। सभी सीएचसी व पीएचसी में इसके आदेश दे दिए गए हैं, ताकि जल्दी से जल्द कोरोना मरीज की पहचान करके उसको इलाज दिया जाए।

लोगो से अपील हैं कि खुद के फायदे को देखते हुए मास्क का प्रयोग करें। हाथ बार-बार धोएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बढ़ रहे केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी हैं। CHC व PHC पर ऑक्सीजन की सुविधा हैं। नागरिक अस्पताल व कल्पना चावला में सुविधाएं हैं। सीएमसी लगातार मीटिंग लेकर अलर्ट रहने का आदेश कर चुके हैं। लोगो से अपील हैं कि कोविड के बचने के तरीकों को अपनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *