जयपुर में एक महीने बाद 30 से ज्यादा केस: टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से ऊपर पहुंची, हरियाणा-दिल्ली जैसे हॉटस्पॉट एरिया से राजस्थान में बढ़ा कोरोना का खतरा

Corona delhi

दिल्ली,Delhi मिजोरम, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में बढ़ रहे कोरोना Corona के केस अब राजस्थान में भी वापस धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। करीब एक महीने बाद राजधानी जयपुर में कोरोना के 30 से ज्यादा केस एक दिन में आए हैं। शुक्रवार को जयपुर में 31 केस मिले हैं, जिसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 8 से 14 साल की हैं। विशेषज्ञों की माने तो पड़ौसी राज्यों दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के एनसीआर बेल्ट में कोरोना के बढ़ते केस राजस्थान के लिए खतरा बन रहे हैं।

जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक कल पूरे जिले में 1414 लोगों के टेस्ट किए गए, जिनमें से 31 नमूने पॉजिटिव निकले। हालांकि ये सभी केस कम लक्षण वाले हैं, जिन्हे होम आइसोलेशन के निर्देश दिए हैं। जयपुर में कल टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी 2 फीसदी से ऊपर रही। इससे पहले बुधवार को भी जयपुर में 4 बच्चे पॉजीटिव मिले थे जिसमें एक बच्चा एसएमएस स्कूल का था, जिसके बाद स्कूल प्रबन्धन ने बच्चों की पढ़ाई हाईब्रिड मोड पर करने की घोषणा की।

Corona delhi

राजस्थान एक्टिव केस की संख्या हुई 141:

राज्य में केस बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस भी बढ़ने लगे हैं। हालांकि ये सभी केस गंभीर नहीं हैं और हल्के लक्षण वाले हैं। राज्य में अब तक कुल 141 एक्टिव हो चुके हैं, जिसमें से 124 अकेले जयपुर में हैं। इसी तरह जोधपुर में 4, अजमेर, धौलपुर, उदयपुर में 3-3, बीकानेर में 2 और दौसा, भीलवाड़ा में एक-एक एक्टिव केस हैं। शेष 25 जिलों में अभी कोरोना मुक्त हैं यानी वहां एक भी एक्टिव केस नहीं हैं।

25 मार्च के बाद 30 से ज्यादा केस:

राजधानी में 25 मार्च के बाद कल ऐसा दिन रहा जब 24 घंटे के अंदर कोरोना के 30 से ज्यादा केस मिले हो। 25 मार्च को जयपुर में 30 केस मिले थे, जिसके बाद से लगातार केस कम होते जा रहे हैं। 9 अप्रैल को सबसे कम एक पॉजिटिव केस जयपुर में मिला था। वहीं 16 मार्च के बाद से जयपुर में कोरोना से अब तक एक भी मौत नहीं हुई हैं।

हरियाणा Corona का दूसरा हॉटस्पॉट राज्य:

देश में कोरोना की स्थिति देखे तो पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना के 2529 से केस मिले हैं, जिसमें से 41 फीसदी यानी 1042 केस तो केवल दिल्ली में आए हैं, यहां टेस्ट पॉजिटिविटी रेट साढ़े 4 फीसदी के ऊपर हैं। दिल्ली देश में सबसे ज्यादा कोरोना केसों वाला राज्य बनकर उभर रहा हैं। इसके बाद दूसरा नंबर हरियाणा का हैं, जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 385 केस मिले हैं, यहां टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी पर पहुंच गई। ये दोनों ही प्रदेश राजस्थान की सीमा से लगते हैं और यहां से बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *