पंजाब में 165 एक्टिव कोरोना केस: पॉजीटिविटी रेट कम रखने के लिए सरकार ने सैंपलिंग-टेस्टिंग 11 हजार तक बढ़ाई

Corona case

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना Corona के एक्टिव केस case बढ़कर 165 हो गए हैं। रविवार को कोरोना के 21 नए मरीज मिले। शनिवार को एक्टिव केसों की गिनती 153 थी। वहीं राज्य में पॉजीटिविटी रेट कम रखने के लिए सरकार ने टेस्टिंग तेज कर दी हैं। रविवार को 11,093 सैंपल टेस्ट किए गए। इसी दौरान 11,330 सैंपल कलेक्ट किए गए। पहले सिर्फ 7 हजार टेस्ट हो रहे थे। फिलहाल पंजाब में पॉजीटिविटी रेट 0.19% हैं।

मोहाली-पटियाला में सबसे ज्यादा Corona मरीज:

रविवार को मिले 21 मरीजों में सबसे ज्यादा 7 मरीज मोहाली में मिले हैं। यहां पॉजीटिविटी रेट भी 3.24 रहा। पटियाला में 1.03% पॉजीटिविटी रेट के साथ 4 मरीज मिले। पठानकोट में 3 मरीज मिले लेकिन पॉजीटिविटी रेट 3.23% रहा। इसके अलावा अमृतसर और कपूरथला में 2-2, बठिंडा, फाजिल्का और लुधियाना में 1-1 मरीज मिला।

Corona case

अप्रैल में मरीजों की गिनती 329 पहुंची:

अप्रैल महीने में अब कोरोना मरीजों की गिनती 329 तक पहुंच चुकी हैं। इनमें से 2 मौतें हो चुकी हैं जबकि 263 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। फिलहाल 3 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

पंजाब में सार्वजनिक जगह पर मास्क जरूरी:

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए पंजाब ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया हैं। सरकार ने कहा हैं कि बस और ट्रेन जैसे बस पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंट स्टोर जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों और क्लासरूम, ऑफिस समेत इंडोर गैदरिंग में मास्क पहनना जरूरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *