चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना corona का संक्रमण कंट्रोल में आने लगा हैं। गुरुवार को कोरोना का पॉजीटिविटी रेट 5% से नीचे हो गया। गुरुवार को 4.37% पॉजीटिविटी रेट के साथ एक्टिव केस भी एक हजार से ज्यादा कम होकर अब 16 हजार के करीब पहुंच गए हैं। इस दौरान कोरोना के 35 हजार टेस्ट किए गए। जिनमें से 1,514 पॉजीटिव केस मिले।
हालांकि गुरुवार को फिर 25 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। इससे सवाल उठ रहे हैं कि तमाम दावों के बावजूद सरकार कोरोना से हो रही मौतें नहीं रोक पा रही हैं। जिससे पंजाब में कोरोना के जानलेवा रूप को देख चिंता बढ़ी हुई हैं।
लाइफ सेविंग सपोर्ट पर भी घटने लगे मरीज:
पंजाब में अब ऑक्सीजन से लेकर वैंटिलेटर जैसे लाइफ सेविंग सपोर्ट पर मरीजों की गिनती कम हो रही हैं। गुरुवार को इनकी संख्या 1,125 रह गई हैं। इनमें 802 ऑक्सीजन, 250 आईसीयू और 73 वैंटिलेटर पर हैं। 3 दिन में इनकी गिनती 1400 से करीब 300 घट चुकी हैं। बुधवार को इनकी संख्या 1,244 थी।
मोहाली में नहीं संभल रहे हालात:
पंजाब में इस वक्त सबसे ज्यादा हालात मोहाली में बिगड़े हुए हैं। यहां गुरुवार को 14.67% की पॉजीटिविटी रेट से 245 मरीज मिले। वहीं एक मरीज ने दम भी तोड़ा। फिरोजपुर पंजाब का दूसरा जिला हैं, जहां पॉजीटिविटी रेट 10 से ज्यादा यानी 10.32% पॉजीटिविटी रेट के साथ 62 मरीज मिले। फाजिल्का, बठिंडा और फरीदकोट ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना मरीजों का पॉजीटिविटी रेट 10% के करीब हैं।
पंजाब में कोरोना मरीजों की 3 फरवरी को जिलावार स्थिति: