D23 Expo 2022: ‘द लायन किंग’ की प्रीक्वल ‘मुफासा’ का ऐलान

D23 Expo The Lion King prequel Mufasa announce

डिज्नी की फिल्मों, टीवी सीरीज और वेब सीरीज का जादू बीती एक सदी से दुनिया भर के दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। कंपनी का 100वां साल शुरू हो चुका हैं। इस जश्न को मनाने के लिए दुनिया भर के हजारों डिज्नी फैंस अमेरिका के शहर अनाहाइम में तीन दिन तक जुटे रहेंगें। डिज्नी के प्रशंसकों के दुनिया में सबसे बड़े आयोजन D23 Expo के पहले दिन कंपनी ने 16 नई फिल्मों व सीरीज की झलक पहली बार दुनिया को दिखाई। इन सारी फिल्मों में सबसे कमाल की फिल्म जो नजर आ रही हैं, उसका नाम हैं ‘मुफासा: द लायन किंग’। ये फिल्म डिज्नी की सफलतम फिल्मों में शुमार फिल्म ‘द लॉयन किंग’ से पहले की कहानी होगी।

भारत की सुपरहिट फिल्मों में शुमार

D23 Expo The Lion King prequel Mufasa announce

मूल रूप से 1994 में रिलीज हुई और फिर इसके बाद 2019 में नई तकनीक की मदद से नए सिरे से बनाई गई फिल्म ‘द लॉयन किंग’ ने दुनिया के तमाम देशों की ही तरह भारत में भी जबरदस्त कामयाबी पाई थी। भारत में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में फिल्म ‘द लॉयन किंग’ कमाई के मामले में 158.71 करोड़ रुपये कमाकर पांचवें नंबर पर हैं। कैलिफोर्निया के अनाहाइम कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुए डी23 एक्सपो के पहले दिन डिज्नी ने अपनी कंपनी की तरफ से इस साल से लेकर अगले दो साल तक प्रस्तावित जिन नई फिल्मों की झलकियां दिखाईं, उनमें फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ की झलक पर सबसे ज्यादा तालियां बजीं। इस फिल्म में एक अनाथ सिंह शावक के जंगल का राजा बनने की कहानी दिखाई जाएगी। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी।

मैजिक ऑफ डिज्नी एंड पिक्सार

D23 Expo The Lion King prequel Mufasa announce

डी23 एक्सपो के पहले दिन डिज्नी ने एक ‘मैजिक ऑफ डिज्नी एंड पिक्सार’ नाम से एक खास सत्र का आयोजन किया। पिक्सार की फिल्मों का वितरण शुरू करने के बाद डिज्नी ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था और अब ये डिज्नी का ही हिस्सा हैं लेकिन डिज्नी प्रशासन की लोकतांत्रिक व्यवस्था इतनी सुंदर हैं कि इसमें काम करने वाले रचनात्मक लोगों के कामों में दखलअंदाजी बहुत कम होती हैं। इस सत्र की शुरुआत फिल्म ‘होकस पोकस 2’ की झलकियों और इसके कलाकारों से बातचीत के साथ हुई। ये फिल्म सीधे ओटीटी पर 30 सितंबर को रिलीज हो रही हैं।

‘स्नोव्हाइट’ में दिखेंगी गैल गैडोट

D23 Expo The Lion King prequel Mufasa announce

इस फिल्म के अलावा डिज्नी की दो और फिल्में ‘डिसइनचांटेड’ और ‘पीटर पैन एंड वेंडी’ भी ओटीटी पर ही रिलीज होगीं। ‘डिसइनचांटेड’ इस साल 24 नवंबर को रिलीज होगी और ‘पीटर पैन एंड वेंडी’ की रिलीज अगले साल के लिए तय की गई हैं। सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली डिज्नी की फिल्मों में अगले साल ‘हांटेंड मैंशन’ और ‘लिटिल मरमेड’ की बारी हैं। ‘लिटिल मरमेड’ नाम से डिज्नी की पहले बन चुकी एनीमेशन फिल्म को अब लाइव एक्शन फिल्म के रूप में बनाया गया हैं और इसमें जलपरी का किरदार हाले बेयली ने निभाया हैं। इसके बाद साल 2024 में डिज्नी की तैयारी फिल्म ‘मुफासा’ के अलावा अपनी एक और फिल्म ‘स्नोव्हाइट’ का रीबूट वर्जन रिलीज करने की हैं। इस फिल्म में गैल गैडोट एक बहुत ही चौंकाने वाले किरदार में दिखाई देंगी।

आग और पानी की दोस्ती की कहानी

D23 Expo The Lion King prequel Mufasa announce

डिज्नी की ही सहयोगी कंपनी पिक्सार की तरफ से इसके मुख्य रचना अधिकारी पीट डॉक्टर ने नई फिल्मों के बारे में जानकारी दी। पिक्सार की एक वेब सीरीज ‘कार्स ऑन द रोड’ हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। कंपनी इस साल अपनी 27वीं फिल्म ‘एलीमेंटल’ रिलीज करने की तैयारी में हैं। आग और पानी के बीच दोस्ती की कहानी पर बनी इस फिल्म की कुछ झलकियां भी डी23 एक्सपो में दिखाई गईं। इसके अलावा पिक्सार की टीम ‘विन ऑर लूज’, ‘एलियो’ और ’इनसाइड आउट 2‘ पर भी काम शुरू कर चुकी हैं। इन फिल्मों की पहली झलकियों का दर्शकों ने तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया।’

नई और पुरानी तकनीक का संगम ‘विश’

D23 Expo The Lion King prequel Mufasa announce

डिज्नी और पिक्सार के बाद डी23 एक्सपो में बारी आई वाल्ट डिज्नी एनीमेशन स्टूडियो की। अपनी स्थापना के सौवें साल में डिज्नी पहली बार किसी बाहरी कंपनी के साथ मिलकर एक नई सीरीज बना रहा हैं। दक्षिण अफ्रीका की एक कंपनी के साथ मिलकर बन रही इस सीरीज का नाम हैं, ‘इवाजू’। इसके अलावा अगले साल ‘जूटोपिया प्लस’ नामक सीरीज को रिलीज करने पर भी स्टूडियो में दिन रात काम चल रहा हैं। वाल्ट डिज्नी एनीमेशन स्टूडियो अगले साल अपनी 61वीं फीचर फिल्म ‘स्ट्रेंज वर्ल्ड’ भी नवंबर में रिलीज करेगा और इसके अलावा एनीमेशन की नई और पुरानी तकनीकों के अनोखे संगम के तौर पर डिज्नी में फिल्म ‘विश’ पर भी काम शुरू हो चुका हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *