ओमिक्रॉन से लड़ने को कितनी तैयार दिल्ली, CM केजरीवाल ने बताईं ये 5 जरूरी बातें

कोरोना delhi

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में ओमिक्रॉन ( Omicron ) के बढ़ते हुए केसों और कोरोना (corona) की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कोरोना के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए राजधानी की तैयारियों की जानकारी दी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार जो लहर आई थी उसमें रोजाना 26 से 27 हज़ार मामले देखने को मिले थे। इस बार हमने तैयारी की है कि अगर एक लाख मामले रोजाना भी सामने आए तो उसके हिसाब से हमने तैयारी की हैं।

ऐसे में सीएम केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस की पांच खास बातें इस इस प्रकार हैं

सीएम केजरीवाल ने कहा कि Omicron के लक्षण काफी माइल्ड हैं। ऐसे हमारा जनता से आग्रह हैं कि आप घर पर रहिए अस्पताल की तरफ मत भागना। अगर हल्के लक्षण हैं, तो हम कोशिश करेंगे कि आपको आपके घर पर ही घर के कंफर्ट में आप का इलाज हो।

इसे भी पढ़े: दिल्ली में ओमिक्रॉन के चलते क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर रोक, 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट-सिनेमाघर

होम आइसोलेशन के मॉडल को बहुत मजबूत बना रहे हैं। जैसे टेस्ट के नतीजे आएंगे और व्यक्ति के बारे में पता चलेगा कि वह संक्रमित हैं तो उसको तुरंत हमारे यहां से फोन कॉल जाएगा और उसको कहा जाएगा कि दिल्ली सरकार अब लगातार आप के संपर्क में रहेगी।

संक्रमितों को उनके घर पर ही सुविधा मिले ऐसे तैयारी की जा रही हैं। जिसमें मेडिकल टीम उसके घर जाएगी और उसको एक किट देकर आएगी जिसमें दवाएं, प्रिसक्रिप्शन, ऑक्सीमीटर सब होंगे और उसके बाद उससे फोन पर बात होगी। और सरकार लगातार संपर्क में रहेगी।

महीने के लिए मेडिसिन का स्टॉक तैयार किया जा रहा हैं, जो अगले कुछ दिनों में खरीद लिया जाएगा। वहीं पिछली बार ऑक्सीजन की कमी हो गई थी उसका भी पूरा इंतजाम किया गया हैं।

केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी सरकार में हमारी कैपेसिटी रोजाना 1000 मामलों को हैंडल करने की थी, लेकिन इसको हम बढ़ाकर एक लाख मामले तक करने जा रहे हैं।

काफी माइल्ड हैं संक्रमण:-

दिल्ली सीएम ने कहा कि Omicron फैलता बहुत तेजी से हैं। यह काफी माइल्ड हैं और इसमें हॉस्पिटल में दाखिले काम होते हैं और मौत भी काफी कम होती हैं। इस को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी तैयारियां की हैं। अगर यह बहुत तेजी से फैलता हैं तो उसके हिसाब हमने 3,00,000 टेस्ट रोजाना करने की कैपेसिटी बनाई हैंउन्होंने कहा कि अभी रोजाना 60 से 70000 टेस्ट हो रहे हैं, लेकिन अगर 3 लाख टेस्ट रोजाना करने की जरूरत पड़ी तो हम कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *