अंडर-19 एशिया कप: भारत का जीत के साथ आगाज, UAE को 154 रनों से हराया

UAE , Asia Cup

अंडर-19 एशिया कप (  U-19 Asia Cup) में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की हैं। भारत ने UAE को 154 रनों से हराया हैं। टीम इंडिया की इस जीत में हरनूर सिंह ने अहम भूमिका निभाई। हरनूर ने 130 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली। इस पारी में 11 चौके भी शामिल थे। हरनूर के साथ ही कप्तान यश ने 63 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ-साथ राजवर्धन ने 23 में नाबाद 48 रनों की विस्फोट पारी खेली। इस तरह भारत ने पांच विकेट खोकर 282 रन बनाए।

टीम इंडिया के लिए राजवर्धन ने लिए 3 विकेट:

टीम इंडिया के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए राजवर्धन ने तीन विकेट झटके। उन्होंने 9 ओवर्स में महज 24 रन दिए। वहीं विकी ने 6.3 ओवर्स में महज 7 रन देकर दो विकेट लिए। इनके अलावा गर्व और कौशल ने 2-2 विकेट लिए।

इसे भी पढ़े: विराट कोहली ICC टेस्ट रैकिंग में 7वें स्थान पर खिसके, मार्नस लाबुशेन बने नंबर-1 बल्लेबाज

UAE की पूरी टीम 128 रन पर ढेर:

भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की टीम 34.3 ओवर्स में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। UAE के लिए काई स्मिथ ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। वहीं ध्रुव पराशर ने 28 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली।

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कल:

भारत को अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 25 दिसंबर को खेलना हैं। इससे पहले टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय सीनियर टीम ने पाकिस्तान के साथ भिड़ी थीं, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *