दिल्ली पुलिस ने Fact Checker जुबैर पर लगाई 3 और धाराएं, मांगी न्यायिक हिरासत

Delhi Police imposed 3 more sections on fact checker Zubair, sought judicial custody

नई दिल्ली। ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक और हिंसा भड़काने के आरोपी Fact Checker मोहम्मद जुबैर को शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी जुबैर के खिलाफ दर्ज FIR में तीन और धाराएं जोड़ दी गई हैं। दिल्ली पुलिस को मिली जुबैर की चार दिन की रिमांड आज खत्म हो गई है। पुलिस ने जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की है। अलावा इसके दिल्ली पुलिस ने जुबैर पर सबूत मिटाने, साजिश रचने और विदेशी चंदे लेने के आरोप में नई धाराएं लगाई हैं।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जुबैर का मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क जब्त की गई है। उधर, जुबैर के वकील ने पटियाला कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। दिल्ली पुलिस ने जुबैर पर 201, 120B, 35 FCRA धाराएं लगाई हैं। पुलिस ने जुबैर पर सबूत के साथ खिलवाड़, साजिश रचने और विदेशी चंदे लेने के आरोप लगाए हैं।

दिल्ली पुलिस ने ED को सौंपी डिटेल

दिल्ली पुलिस ने जुबैर की बैंक डिटेल की जानकारी ईडी को दी है। साथ ही एफआईआर की कॉपी भी ईडी को सौंपी है। मीडिया खबरों के मुताबिक ये कॉपी 29 जून को सौंपी गई। पुलिस ने प्रावदा फॉन्डेशन ICICI बैंक की डिटेल ईडी को सौंपी है। इस अकाउंट में पिछले तीन महीने 56 लाख रुपये आएं है।

दिल्ली पुलिस ने जुबैर की बैंक डिटेल की जानकारी ईडी को दी है. साथ ही FIR की कॉपी भी दी ईडी को सौंपी है. बताया जा रहा है कि ये डिटेल कॉपी 29 जून को सौंपी गई. पुलिस ने Pravda foundation ICICI बैंक की डिटेल्स ईडी को सौंपी है. इस अकाउंट में पिछले तीन महीने 56 लाख रुपए आए हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस अकाउंट में पाकिस्तान और सऊदी से भी रकम आई है।

मोहम्मद जुबैर को 27 जून को किया था गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 27 जून को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने सेक्शन 153 ए और 295 ए के तहत मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की मांग पर अदालत ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद जुबैर को पुलिस हिरासत में भेजा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *