यूपी में सबसे महंगी है बिजली, मुकदमे सबसे ज्यादा यूपी में होते है- राकेश टिकैत

Electricity is most expensive in UP, cases are highest in UP - Rakesh Tikait

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने बुन्देखण्ड के किसानों को अलग से बुंदेलखंड पैकेज देने की वकालत की साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बंगलादेश भी आजादी की लड़ाई में शामिल था इसलिए उसका जिक्र करना भी जरूरी है। वहीं, एमएसपी पर सरकार को घेरते हुये कहा कि मोदी जी ने कहा है कि जनवरी से हर फसलों के दाम दुगने होगे ऐसे में अगर यह हो जाता है तो वो खुद बीजेपी का प्रचार करेंगे वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिजली यूपी में सबसे महंगी है, मुकदमे सबसे ज्यादा यूपी में होते है यहां नारा कौन सा लगेगा यह सरकार को तह करना है हमारा तो राम राम था।

हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे के मंडी परिषद में आयोजित इस किसान महापंचायत में राकेश टिकैत को सुनने के लिए हजारों किसानों की भीड़ जमा हुई जिसके बाद राकेश टिकैत ने कहा कि बुंदेलखंड के किसानों को भला तभी होगा जब बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन होगा।

उन्होंने कहा कि यहां जैविक खेती बहुतायत में होती है यहां का दरिया 107 रुपये किलो में बेचा जाता है और किसानों को केवल 14 रुपये मिलते है, यहां के खनिज में बुंदेलखंड का भी हक़ होना चाहिये! यहां का विकास पर्यटक केंद्रों को विकसित कर किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *