गुजरात टाइटंस के फैन बोले- मिस्टर IPL को लाओ, रैना ने बोला पुष्पा का डायलॉग- फायर हैं मैं…

Raina IPL

IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद पहली बार सुरेश रैना Raina ने सोशल मीडिया पर कोई रिएक्शन दिया हैं। रैना ने पुष्पा स्टाइल में फोटो शेयर किया और कैप्शन देते हुए लिखा- फायर हैं मैं.. झुकेगा नहीं…

मेगा ऑक्शन में रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनपर दांव नहीं लगाया। अब इसी बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि गुजरात टाइटंस सुरैश रैना को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती हैं।

Raina IPL

रैना के फैंस ने भी उन्हें गुजरात टीम में शामिल करने के लिए कैंपन शुरू कर दिया हैं। सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए ट्वीट्स किए जा रहे हैं।

Raina IPL

3 कारण क्यों गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन सकते हैं सुरेश रैना:

जेसन रॉय की ले सकते हैं जगह: इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय IPL 2022 से हट गए हैं। वे गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। उन्होंने लंबे समय तक बायो बबल में नहीं रहने के कारण यह फैसला लिया हैं। टीम फ्रेंचाइजी उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रैना को टीम का हिस्सा बना सकती हैं। रॉय को भी टीम ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में खरीदा था और रैना का बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपए ही था।

टीम के पास भारतीय बल्लेबाजों में बड़ा नाम नहीं: गुजरात की टीम में कप्तान हार्दिक पंड्या के अलावा शुभमन गिल, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अभिनव सदरांगनी जैसे बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम के बैटिंग ऑर्डर में एक भी अनुभवी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं हैं। ऐसे में टीम फ्रेंचाइजी बैटिंग लाइन-अप में मजबूती देने के लिए रैना को अपने साथ जोड़ सकती हैं।

मिस्टर IPL हैं रैना:

IPL में सुरेश रैना को मिस्टर IPL के नाम से जाना जाता हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 205 मैच खेले हैं और 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। रैना आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शुरुआती 12 सीजन में हर बार 300 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 4 आईपीएल ट्रॉफी भी जीती हैं।

इसे भी पढ़े: 26 मार्च से हो सकता हैं IPL 2022 का आगाज, बोर्ड और ब्रॉडकास्टर के बीच चल रही बातचीत

गुजरात के कप्तान रह चुके हैं रैना:

सुरेश रैना IPL में 2 साल गुजरात लायंस के लिए बतौर कप्तान खेल चुके हैं। 2016 और 17 में जब राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को स्पॉट फिक्सिंग में 2 साल के लिए बैन झेलना पड़ा था, तब गुजरात लायन्स टीम दो साल के लिए इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आई थी और रैना टीम के कप्तान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *