22 अप्रैल को शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार बाप-बेटे की जोड़ी धमाल मचाने जा रही हैं। शाहिद कपूर इस फिल्म में एक क्रिकेटर का रोल निभा रहे हैं, जबकि उनके पिता पंकज कपूर फिल्म में शाहिद के कोच बने हैं। चलिए जानते हैं बॉलीवुड Bollywood की उन फिल्मों के बारे में, जिनमें बाप-बेटे की जोड़ी pair ने धमाल मचाया हैं।
पृथ्वीराज कपूर-राज कपूर
फिल्म ‘कल आज और कल’ ने पर्दे पर भले ही कुछ खास कमाल न दिखाया हो, लेकिन 1971 में बनी इस फिल्म में कपूर खानदान की तीन पीढ़ियां नजर आईं थीं। इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, उनके बेटे राज कपूर और राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर एक साथ दिखाई दिए थे। इस फिल्म में रणधीर की पत्नी बबीता भी थीं।
ऋषि कपूर- रणबीर कपूर
रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर के साथ अभिनव कश्यप की फिल्म ‘बेशरम’ में नजर आए थे। इस फिल्म में ऋषि ने इंस्पेक्टर चुलबुल चौटाला के भूमिका निभाई में भूमिका थे। नीतू कपूर ने उनकी पत्नी और हेड कॉन्सटेबल बुलबुल चौटाला की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा रणबीर की फिल्म ‘लक बाय चांस’ में भी ऋषि कपूर ने गेस्ट अपीयरेंस दी थी।
अमिताभ बच्चन- अभिषेक बच्चन
अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन फिल्मों में अपने पिता की तरह सफल तो नहीं हो पाए, लेकिन बाप-बेटे की जोड़ी ने जिस भी फिल्म में एकसाथ काम किया हैं वह हिट रही हैं। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन फिल्म ‘बंटी और बबली’, ‘पा’, ‘सरकार’ जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं।
धर्मेंद्र देओल-सनी देओल-बॉबी देओल
धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल बॉक्सिंग ड्रामा फिल्म अपने में एकसाथ नजर आए थे। ये तीनों एक साथ ‘यमला पगला दीवाना’ में भी नजर आ चुके हैं।
संजय दत्त-सुनील दत्त
फिल्म ‘मुन्ना भाई एम बी बी एस’ में सुनील दत्त और संजय दत्त एक साथ नजर आए थे। इस फिल्म में सुनील संजय दत्त के पिता के किरदार में दिखाई दिए थे।