गुल्लक-3 के राइटर दुर्गेश सिंह बोले- सीरीज देख फीडबैक आते हैं कि यार आपने हमारे घर के अंदर CCTV कैमरे लगा दिए हैं

durgesh Gullak

ऐड राइटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले दुर्गेश durgesh सिंह अपनी वेब सीरीज गुल्लक Gullak के सीजन 2 और 3 से अलग पहचान बना ली हैं।

गुल्लक 2 और 3 की मिडिल क्लास परिवार की कहानी कहां से आई?

durgesh Gullak

गुल्लक की जर्नी सबके घरों से जुड़ी हुई हैं। इसको देखने के बाद कई सारे फीडबैक आते हैं कि यार आपने हमारे घर में अंदर ही सीसीटीवी कैमरा लगा दिया हैं। गुल्लक तो हम सब की कहानी हैं हमारे परिवार की कहानी हैं। गुल्लक 2 और 3 के सारे किस्से, प्रसंग मेरे आसपास के हैं। कुछ भोपाल से हैं क्योंकि मेरी यहां अपब्रिंगिग हुई हैं। मेरे कॉलेज के दिन यहां बीते हैं। मेरे दोस्त, यार, प्यार और संघर्ष के दिन यहीं बीते हैं। गुल्लक 3 में जो अतरंगी कैरेक्टर्स हैं वो मेरे गांव से हैं। जैसे भोनू हलवाई और कुत्तुपुर यह सब मेरे आस पास के ही हैं।

सीरीज में जो बोलचाल की भाषा यूज करने के पीछे का कारण?

मेरी पूरी कोशिश रहती हैं उन शब्दों को यूज करने की जिन को लोग भूल गए हैं। इनको जिंदा करने की एक राइटर की जिम्मेदारी भी हैं। जैसे सपरिवार क्योंकि अगर कार्ड में यह शब्द नहीं लिखा तो कैसे एक परिवार लोड ले लेता हैं। इसी तरह के यह सारे शब्द हमारे आस पास ही हैं। बस हम लोग बात नहीं करते हैं। यही शब्द हम गुल्लक में लाते और आपके पास परोसते हैं, यह सब आपको बहुत पसंद भी आता हैं।

एड राइटर से फिल्म और सीरीज राइटर तक का सफर कैसा रहा?

मेरी स्टार्टिंग रेडियो से हुई थी। मैं नीलेश मिसरा के शो यादों का इडियट बॉक्स से जुड़ा। जब इससे बोर हुआ तो 2015 में एडवर्टाइजिंग में घुस गया। यहां पर मैंने एड फिल्में, जिंगल सब लिखे। 2019 मुझे लगा कि यार मुझे तो राइटिंग करनी हैं। गुल्लक 2 के दौरान मैं शाम की नौकरी करता था और रात में 11 बजे होटल पहुंच कर तैयार होकर 2 बजे की मुंबई की फ्लाइट पकड़ता था। सुबह 9 बजे की मीटिंग अटैंड करता, फिर दोपहर की फ्लाइट से वापस दिल्ली पहुंचकर ऑफिस जाता था। जब वहां कोई पूछता कि फर्स्ट हाफ में क्यों नहीं आए, तो झूठा बहाना बनाता कि आज थोड़ा पेट खराब हो गया था। गुल्लक 2 के दौरान ही मैंने नौकरी छोड़ दी और आज जो हैं आपके सामने हैं।

इसे भी पढ़े: द आर्चीज: सुहाना खान, अगस्त्या नंदा और खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू, प्रोड्यूसर रीमा कागती ने शेयर की क्लैपबोर्ड की फोटो

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स कौन से हैं? क्या Gullak 4?

गुल्लक 4 की बात चल रही हैं, बहुत प्रेशर भी हैं। इनफैक्ट गुल्लक 4 और 5 दोनों साथ में लिखने की बात चल रही हैं। प्रेशर ज्यादा हैं क्योंकि लोगों को उम्मीद ज्यादा हैं। इसके अलावा HBO के एक शो की राइटिंग चल रही हैं। अगले साल मेरी लिखी हुई पहली फिल्म रिलीज होने वाली हैं। यह फिल्म कोर हिंदी जर्नलिज्म पर पीरियड फिल्म हैं, 25 साल पहले जो टीवी इंडस्ट्री आने के पहले पॉलिटिक्स के उपर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *