GST कलेक्शन नवंबर में 11 फीसदी बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपये रहा

GST collection increased by 11 percent in November to Rs 1.46 lakh crore

नई दिल्ली: देश में माल और सेवाकर (GST) संग्रह नवंबर महीने में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 1,45, 867 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष नवंबर में सकल जीएसटी संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये था। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी है यह लगातार नौवां महीना है जब माल एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक सकल जीएसटी राजस्व संग्रह नवंबर महीने में 1,45,867 करोड़ रुपये रहा।

वित्त मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 25,681 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) 32,651 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (IGST) 77,103 करोड़ रुपये (आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 38,635 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 10,433 करोड़ रुपये रहा है। इसमें 817 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से प्राप्त उपकर शामिल है।

लागातार 9 माह से GST संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी है कि, मुख्य रूप से उपभोक्ता खर्च बढ़ने और बेहतर अनुपालन से जीएसटी राजस्व बढ़ा है।यह लगातार नौवां महीना है जब माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। आपको बता दें जीएसटी राजस्व अप्रैल महीने में रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था, वहीं, दूसरा सबसे अधिक राजस्व अक्टूबर में 1.52 लाख करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। मई में यह 1.41 लाख करोड़ रुपये, जून में 1.45 लाख करोड़ रुपये, अगस्त में 1.44 लाख करोड़ रुपये, सितंबर में 1.48 लाख करोड़ रुपये रहा था।

MCD Election: 4 दिसंबर को सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं

वित्त मंत्रालय ने बताया कि केंद्र ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी में 33,997 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 28,538 करोड़ रुपये का निपटान किया है। इस महीने के दौरान आयातित वस्तुओं के आयात से राजस्व 20 प्रतिशत अधिक रहा है, वहीं घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात समेत) से राजस्व सालाना आधार पर आठ प्रतिशत अधिक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *