गुजरात चुनाव: रुझानों में बीजेपी 150 के पार..

Gujarat Election Result

अहमदाबाद: गुजरात में बीजेपी (Gujarat Election) ऐतिहासिक जीत दर्ज करती दिखाई दे रही हैं। काउंटिंग के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 182 में से 156 सीटों पर आगे हैं और एक पर वह जीत चुकी हैं। अगर ये रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं, तो बीजेपी साल 1985 में कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

गुजरात में साल 1985 के विधानसभा चुनाव में माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में कांग्रेस ने 149 सीटें जीती थीं। बीजेपी 150 का आंकड़ा पार करने पर अपनी जीत का नया बेंचमार्क तो बनाएगी ही, साथ ही साथ कांग्रेस की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।

बीजेपी 150 के पार, कांग्रेस 20 के अंदर सिमटी

गुजरात में कुल 182 सीटों के रुझानों में बीजेपी एकतरफा बढ़त लेकर 157 सीटों पर आगे हैं। कांग्रेस 14 और आम आदमी पार्टी 05 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इधर, निर्दलीय और अन्य कैंडिडेट्स के खाते में 05 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं। गुजरात में आज सुबह 08 बजे से पहले आधे घंटे में पोस्टल बैलेट्स की गिनती के बाद EVM से काउंटिंग शुरू हुई थी।

बड़ी सीटों में जामनगर से बीजेपी की रीवाबा, अहमदाबाद से CM भूपेंद्र पटेल, वीरमगाम से बीजेपी के हार्दिक पटेल आगे चल रहे हैं। बीजेपी की लीड को देखते हुए पार्टी समर्थकों ने जश्न शुरू कर दिया हैं। AAP के CM कैंडिडेट इशुदान गढ़वी भी लीड बनाए हुए हैं।

​​​​​गुजरात की 5 हॉट सीट..

मणिनगर

राजकोट-पश्चिम से नरेंद्र मोदी ने साल 2002 में अपना पहला चुनाव लड़ा था। इसके बाद साल 2007 और साल 2012 के चुनाव उन्होंने अहमदाबाद की मणिनगर की सीट से जीते। इस सीट पर पिछले 08 चुनाव से बीजेपी का कब्जा हैं। पार्टी ने यहां से अमूल भट्ट को टिकट दिया हैं। AAP ने विपुलभाई पटेल और कांग्रेस ने सीएम राजपूत को मैदान में उतारा हैं।

घाटलोडिया से CM भूपेंद्र पटेल आगे

गुजरात को दो मुख्यमंत्री (भूपेंद्र पटेल और आनंदीबेन पटेल) देने वाली घाटलोदिया सीट से इस बार राज्य के CM भूपेंद्र पटेल मैदान में हैं। पाटीदार वोटर्स के असर वाली इस सीट पर कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद अमी बेन याग्निक को टिकट दिया हैं। AAP से विजय पटेल चुनाव लड़ रहे हैं।

वीरमगाम से हार्दिक पटेल आगे

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल वीरमगाम सीट से कैंडिडेट हैं। पिछले दो टर्म से इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा हैं। साल 2002 और 2007 में यह सीट जीतने वाली कांग्रेस ने पुराने दिग्गज लाखाभाई भारवाड़ को टिकट दिया हैं। AAP ने अमर सिंह ठाकोर को चुनाव में उतारा हैं।

AAP के सीएम चेहरा ईशुदान गढ़वी आगे

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी आगे चल रहे हैं। वे द्वारका जिले की खंभालिया सीट से मैदान में हैं। उनके खिलाफ बीजेपी के मुलुभाई बेरा और कांग्रेस के विक्रमभाई मैडम उम्मीदवार हैं।

रवींद्र जडेजा की पत्नी फिर आगे निकलीं

रुझानों में रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा फिर से आगे निकल गई हैं। कुछ देर पहले वह तीसरे नंबर पर खिसक कर चली गई थीं। वह जामनगर नॉर्थ से मैदान में उतरी हैं। कांग्रेस ने यहां से बिपेंद्र सिंह जाडेजा और आप ने करसनभाई करमुर को टिकट दिया था।

62 साल के गुजरात में 35 साल कांग्रेस राज

गुजरात में अब तक बनी सरकारों की बात करें, तो साल 1960 में राज्य बनने के बाद से साल 1975 तक यहां कांग्रेस की सरकार रही। साल 1975 में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनी, लेकिन अगले ही चुनाव यानी साल 1980 में कांग्रेस ने सत्ता में वापसी कर ली।

दक्षिण गुजरात में सबसे ज्यादा 70 फीसदी वोटिंग

गुजरात को सियासी जानकार चार हिस्सों में बांटकर देखते हैं। ये हैं मध्य, उत्तर, दक्षिण और सौराष्ट्र- कच्छ। इन सभी रीजन में सबसे ज्यादा वोटिंग दक्षिण गुजरात में हुई। यहां वोटिंग का आंकड़ा 70.38 प्रतिशत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *