PBKS vs DC फैंटेसी 11 गाइड: 145 की स्ट्राइक रेट से पंजाब के खिलाफ चलता हैं पृथ्वी शॉ का बल्ला, राहुल चहर के नाम 6 मैच में 9 विकेट

PBKS dc

मुंबई: कोरोना के साये के बीच आज मुंबई में PBKS vs DC की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच इससे पहले 28 बार भिड़ंत हुई हैं, जिसमें 13 बार दिल्ली और 15 बार पंजाब ने मुकाबले जीते हैं। ये टीमें अपने पिछले मैच हार गई हैं, ऐसे में उनके लिए वापस जीत की लय पकड़ना प्राथमिकता होगी। पावर हिटर्स से भरी इन दोनों टीमों के बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर बनाने का दारोमदार होगा।

विकेटकीपर

आज के मैच में ऋषभ पंत और जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपर के तौर पर टीम में लिया जा सकता हैं। पंत आखिरी मैच में बेंगलुरु के खिलाफ 17 गेंदों पर 34 रन बना कर आउट हो गए थे, जिस कारण टीम लगभग जीता हुआ मुकाबला हार गई थी। पंत आज के मुकाबले में टीम को जिताने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहेंगे।

जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए ऊपरी क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में भी वह शानदार फॉर्म में रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती हैं।

बैटर

डेविड वॉर्नर, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को बतौर बल्लेबाज फैंटेसी टीम में शामिल करना फायदेमंद हो सकता हैं। वॉर्नर आईपीएल के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज हैं और इस सीजन में भी कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। शिखर धवन का बल्ला भी बोल रहा हैं। हालांकि, उनमें निरंतरता की कमी दिखी हैं, लेकिन टीम इंडिया में वापसी के लिए गब्बर का बढ़िया परफॉर्म करना जरूरी हैं। उम्मीद की जा सकती हैं कि वे टीम को तेज शुरुआत देने के साथ ही बड़े स्कोर की नींव रखेंगे।

पृथ्वी शॉ ने लगातार 2 मुकाबलों में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाए थे। इस मुकाबले में भी पृथ्वी गेंदों को आसमानी रास्ते से दर्शकों के बीच भेजने को बेताब होंगे। देखा गया हैं कि अगर उनका बल्ला चलता हैं तो वे अक्सर टीम के लिए बड़ी पारी खेलते हैं।

PBKS dc

ऑलराउंडर

लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ और ललित यादव को बतौर ऑलराउंडर फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाना हित में हो सकता हैं। 108 मीटर का विशालकाय छक्का जड़ने से लेकर मिडिल ऑर्डर में आकर पारी संभालने तक, लिविंगस्टोन के बल्ले की तूती बोल रही हैं। जब पंजाब का पूरा बैटिंग लाइनअप फ्लॉप हो जाता हैं, तब भी लिविंगस्टोन बड़ी पारी खेलते हैं।

ओडियन स्मिथ ने जिस तरीके से IPL मुकाबलों के आखिरी ओवर में छक्के मारकर अपना कौशल दिखाया है, वह आज भी नजर आ सकता हैं। साथ ही उनकी गेंदबाजी भी काफी फैंटेसी पॉइंट्स दिला सकती हैं। ललित यादव दिल्ली के लिए अपनी बैटिंग से मुकाबले फिनिश करते रहे हैं। इस मैच में भी वह कहर बरपा सकते हैं।

बॉलर

कुलदीप यादव, राहुल चहर और खलील अहमद विकेट्स चटका कर आपकी फैंटेसी टीम में रंग जमा सकते हैं। 5 मुकाबलों में 11 विकेट झटक चुके कुलदीप से इस मैच में भी काफी उम्मीदें रहेगी। कोलकाता की टीम में बेंच पर बैठने वाले कुलदीप ने दिल्ली में आने के बाद जैसे खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर लिया हैं।

राहुल चहर के नाम भी 6 मैच में 9 विकेट हैं। बेबी एबी के हाथों 4 छक्के खाने के बाद राहुल ने अच्छी वापसी की हैं। उनकी गेंदें बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती हैं। खलील अहमद जिन पर शुरु में दिल्ली ने भरोसा नहीं किया, वे 4 मुकाबलों में 8 विकेट ले चुके हैं। एनरिक नोर्त्या के स्थान पर टीम में चुने गए खलील विकेटों की झड़ी लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *