नामीबिया से भारत चीतों को लाने की खास तैयारी..

India go Namibia special preparation to pick cheetah

नई दिल्ली: 17 सितंबर को भारत में चीता (Cheetah) लाने की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता छोड़ने के समय मौजूद रहेंगे। नामीबिया की राजधानी विंडहोक से 16 सितंबर को एक चार्टर्ड हवाई जहाज से 08 चीतों को भारत लाया जा रहा हैं। इनमें 03 नर चीते और 05 मादा चीते हैं। चीतों को भारत लाने वाले विशेष विमान की तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें चीतों की खूबसूरत पेंटिंग की गई हैं। विमान कंपनी ने इस फ्लाइट को विशेष फ्लैग नंबर 118 दिया हैं। कंपनी दुनिया में पहली बार चीतों को शिफ्ट करने के लिए फ्लाइट का संचालन कर रही हैं, ऐसे में यह उनके लिए एक ऐतिहासिक पल हैं।

ये अंतरराष्ट्रीय मानकों के बने क्रेट में लाए जाएंगे और सीधा जयपुर पहुंचेंगे। इसमें करीब 11 घंटे का वक्त लगेगा। फिर जयपुर से चार्टर्ड हेलीकॉप्टर के जरिए इन्हें मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा। जहां पर नया हेलीपैड भी तैयार हैं। यहां ये 17 तारीख को ही पहुंचेंगे। विमान चीतों को लेने के लिए नामीबिया पहुंच चुका हैं, नामीबिया में भारतीय दूतावास ने इस विमान की तस्वीर ट्वीट की हैं।

India go Namibia special preparation to pick cheetah

विशेष विमान बी 747 जंबो जेट 16 सितंबर शुक्रवार को नामीबिया से 08 चीतों को लेकर भारत के लिए उड़ान भरेगा। विमान कंपनी के मुताबिक, रात के समय में उड़ान भरने से चीतों को पहुंचाने में आसानी होगी। यह उड़ान शनिवार 17 सितंबर की सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी और फिर चीतों को हेलीकाप्टर के द्वारा कूनो अभयारण्य ले जाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक चीतों को भारत लाने वाले बोइंग 747 पैसेंजर जंबो जेट को इस तरह परिवर्तित किया गया हैं कि उसमें पिंजरों को आसानी से रखा जा सके। पिंजरों के बीच इतनी जगह होगी कि उड़ान के दौरान पशु चिकित्सक आसानी से चीतों पर नजर रख सकें। यह विमान 16 घंटे त‍क बिना रुके उड़ान भर सकता हैं, इसी वजह से यह नामीबिया से उड़ाने भरने के बाद सीधे जयपुर में उतरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *