भारत Vs ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल आज: 24 साल से कंगारूओं के खिलाफ U-19 WC में नहीं हारी टीम इंडिया, नॉकआउट मैचों में रिकॉर्ड 100%

19 Australia

एंटिगा: वेस्टइंडीज में खेला जा रहा अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने अंतिम चरण में पहुंच गया हैं। आज टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया India Vs Australia semi-final के बीच एंटिगा के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए युवा जोश से भरी टीम इंडिया को जीत का फेवरेट माना जा रहा हैं।

क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 5 विकेट से हराया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की हैं। AUS ने पाकिस्तान को 119 रन से मात दी थी।

24 साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं हारा भारत:

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ही शानदार रहा हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं, जहां टीम इंडिया ने 5 और कंगारू टीम ने दो में जीत दर्ज की हैं। खास बात तो ये हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टूर्नामेंट में भारत पिछले 24 सालों से एक भी मुकाबला नहीं हारा हैं। 1998 में आखिरी बार AUS ने भारत को हराया था।

1998 के बाद इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए और सभी में भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत ने नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 3 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने 2012 और 2018 का U-19 WC ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही जीता था। वहीं, 2000 के सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी।

कमाल की फॉर्म में हैं यंगिस्तान:

मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अभी तक कमाल का खेल दिखाया हैं। लीग स्टेज में टीम ने 3 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की। उसके बाद क्वार्टर-फाइनल मैच में टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 3 जीते और एक में टीम का हार का सामना करना पड़ा।

दो बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। उसके पास शानदार सलामी बल्लेबाज टीग वीली हैं, जिन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 71 गेंद में 97 रन बनाए और भारत को उनके बल्ले पर अंकुश लगाना होगा।

इसे भी पढ़े: आज से शुरू होगा अंडर-19 वर्ल्ड कप का महासंग्राम: अंडर-19 वर्ल्ड कप के बारे में जानिए सब कुछ, 16 देशों की टीमें खेलेंगी 48 मुकाबले

दोनों टीमें :

IND- यश धुल ( कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, राज बावा, कौशल ताम्बे, दिनेश बाना, निशांत सिंधू, विकी ओस्तवाल, राजवर्धन हंगरगेकर, वासु वत्स, रवि कुमार।

AUS- कूपर कोनोली ( कप्तान), कैंपबेल केलावे, टीग वीली, एडेन काहिल,कोरे मिलर, जैक सिनफील्ड, टोबियास स्नेल, विलियम साल्जमैन, जैक निसबेट, लाचलान शॉ, टाम व्हाइटनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *