India Vs Bangladesh दूसरा वनडे आज: सिराज ने लिटन दास को आउट किया

India V/S Bangladesh 2 ODI today

मीरपुर/नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को मीरपुर में खेला जा रहा हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीता हैं और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया हैं। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 02 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। नजमुल हुसैन शान्तो और शाकिब अल हसन क्रीज पर हैं। मेजबान टीम के कप्तान लिटन दास 07 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। यह सिराज का दूसरा विकेट हैं। उन्होंने अनामुल हक को भी LBW किया था।

बांग्लादेश के 2 विकेट गिरे

अनामुल हक: सिराज गुड लेंथ के पास की इनस्विंग बॉल हक के घुटने पर लगी, अंपायर ने LBW दिया।

लिटन दास: सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

कुलदीप पीठ में खिंचाव के कारण हटे

तेज गेंदबाज कुलदीप सेन पीठ में खिंचाव के कारण दूसरे वनडे में नहीं खेल रहे हैं। पहले मुकाबले में बाद 26 साल के इस गेंदबाज ने पीछ में खिंचाव की शिकायत की थी। ऐसे में BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी हैं। वे ऑब्जर्वेशन में हैं।

India V/S Bangladesh 2 ODI today

2 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने प्लेइंग में 02 बदलाव किए हैं। जबकि बांग्लादेश में एक चेंज हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक और शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया हैं। वहीं, बांग्लादेश में हसन महमूद की जगह नजमुल हसन प्लेइंग में शामिल किए गए हैं।

हारे तो बांग्लादेश में लगातार दूसरी सीरीज गंवा देंगे

इसी मैदान पर पहला मैच एक विकेट से गंवाने वाली टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीरीज में बने रहने की हैं। इस मुकाबले में हार का मतलब बांग्लादेश में लगातार दो वनडे सीरीज भी गंवाना होगा। दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश में आखिरी सीरीज साल 2015 में हुई थी। उसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 01-02 से हार झेलनी पड़ी थी।

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, उमरान, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, नसूम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *