रोमानिया-हंगरी से लाए गए 630 छात्र: IAF के C-17 ग्लोबमास्टरों की हिंडन एयरबेस पर हुई लैंडिंग, अब तक 1628 छात्रों को किया जा चुका हैं रेस्क्यू

IAF Hindon

गाजियाबाद: ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीय वायुसेना के तीन IAF के विमान गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह 630 छात्रों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन Hindon एयरबेस पर उतरे। इन विमानों ने रोमानिया के बुखारेस्ट और हंगरी के बुडापेस्ट हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

IAF Hindon

पहला विमान रात 11 बजे हुआ लैंड:

IAF Hindon

रोमानिया से चले C-17 ग्लोबमास्टर की लैंडिंग गुरुवार रात 11 बजे हिंडन एयरबेस पर हुई। जबकि बुडापेस्ट से उड़ा विमान शुक्रवार सुबह 7 बजे एयरबेस पर उतरा। तीसरे विमान की लैंडिंग सुबह करीब 10 बजे हुई।

तीनों विमानों में 210-210 छात्रों को लाया गया था। यहां पर मौजूद केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने विमान के अंदर पहुंचकर छात्रों का भारत की सरजमी पर स्वागत किया। केंद्र मंत्री ने आश्वासन दिया कि यूक्रेन में फंसे एक छात्र को भारत लाया जाएगा।

इससे पहले बुधवार रात और गुरुवार सुबह भारतीय वायु सेना के चार विमानों से 798 छात्रों को 3 देशों से लाया गया था। इस प्रकार अब तक भारतीय वायुसेना के विमान 1628 छात्रों को हिंडन एयर बेस पर ला चुके हैं।

IAF का ऑपरेशन 24 घंटे जारी:

आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे छात्राओं को निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना को ऑपरेशन गंगा में शामिल होने का निर्देश दिया था। इसके तहत भारतीय वायु सेना ने अपने 4 मालवाहक विमानों को छात्रों को एअरलिफ्ट करने के लिए लगाया हुआ हैं। ये विमान जैसे ही हिंडन एयरबेस पर लैंड ऑफ़ करते हैं, उसके 1 घंटे बाद पुनः रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के लिए रवाना हो जाते हैं। यह सिलसिला बीते 3 दिन से जारी हैं।

इसे भी पढ़े: ऑपरेशन गंगा: सिंधिया बोले- आज 8 फ्लाइट से ​3726 छात्र आएंगे, भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचे एयरफोर्स के 3 ग्लोबमास्टर

कई छात्र लेकर आए हैं पेट्स:

रोमानिया से आई फ्लाइट में मुंबई के आमिर अपने साथ एक बिल्ली लेकर आए। आमिर ने बताया कि यह बिल्ली 3 साल की हैं और उसका नाम मार्स हैं। इसी तरह कई और छात्र डॉग्स-कैट्स लेकर आये, जिनके वे पेट्स थे। छात्रों का कहना था कि यूक्रेन में वे उनके सदस्य थे, इसलिए युद्ध जैसी स्थिति में छोड़कर नहीं आ सकते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *