भारत-वेस्टइंडीज महिला वर्ल्ड कप LIVE:जीत से तीन कदम दूर भारतीय महिलाएं, वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई

World Cup Women

महिला वर्ल्ड कप Women World Cup में भारतीय टीम तीसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही हैं। मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 318 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में WI की टीम ने अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं और सिर्फ 157 रन बनाए हैं।

मैच में राजेश्वरी गायकवाड का प्रदर्शन कमाल का रहा हैं। उन्होंने पहले चिनेल हेनरी को LBW आउट किया, फिर आलिया एलेने को आउट भी किया।

वहीं, वेस्टइंडीज का पांचवा विकेट पूजा वस्त्राकर के खाते में आया। उन्होंने शेमेन कैंपबेल को 11 रन पर कैच आउट कराया। कैंपबेल का कैच राजेश्वरी गायकवाड ने पकड़ा।

World Cup Women

मेघना, स्नेह ने वेस्टइंडीज को दिए शुरुआती झटके:

वेस्टइंडीज की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन इसके बाद मेघना सिंह और स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए WI के चार विकेट जल्दी गिरा दिए। मेघना की गेंद पर किशिया नाइट और कप्तान स्टैफनी टेलर ने अपने विकेट गंवाए। वहीं, दोनों सलामी बल्लेबाजों को स्नेह राणा ने अपना शिकार बनाया।

सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन 46 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुईं। उनका विकेट स्नेह राणा ने लिया। राणा ने गेंद को ऑफ स्टंप पर आगे रखा जिसपर डॉटिन ने स्वीप करने का प्रयास किया और शॉर्ट फाइन लेग पर मेघना को कैच दे बैंठी।

वहीं, हेले मैथ्यूज 43 रन बनाकर सेट हो चुकी थी, लेकिन वह स्नेह की फ्लाइटेड गेंद कोल नहीं समझ पाईं और विकेटकीपर ऋचा घोष ने उनका आसान कैच लपक लिया।

पहली बार World Cup में भारत ने पार किया 300 का आंकड़ा:

भारत के लिए स्मृति मंधाना और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर के बेहतरीन शतक ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप में 300 रनों का आंकड़ा पार किया है। दोनों के बीच 184 रनों की साझेदारी हुई।

World Cup Women

हरमनप्रीत का वर्ल्ड कप में तीसरा शतक:

हरमनप्रीत कौर का वनडे करियर में चौथा शतक हैं। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में यह उनका तीसरा शतक हैं। पंजाब की इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में पहला शतक 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। वहीं, दूसरा शतक उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में आया था।

मंधाना का मैजिक:

स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 108 गेंदों पर शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का पांचवां शतक हैं। वहीं, वनडे विश्व कप में मंधाना का दूसरा शतक हैं। इससे पहले 2017 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मंधाना ने शतक लगाया था।

IND प्लेइंग X1-: स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड।

WI प्लेइंग X1- डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किशिया नाइट, स्टैफनी टेलर (कप्तान), शेमेन कैंपबेल, चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, अनीसा मोहम्मद, शकेरा सेलमैन, शमीला कॉनेल

मिताली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड:

भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने कप्तानी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। मिताली आज 24वीं बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रही हैं। इस मामले में मिताली ऑस्ट्रेलिया की महान कप्तान बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने विश्व कप के 23 मैचों में कप्तानी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *