PM Modi के ‘गति शक्ति’ विजन को मूर्त रूप देने में जुटा भारतीय रेलवे: रेल मंत्री

Indian Railways engaged in giving shape to PM Modi's vision of 'Gati Shakti': Railway Minister

नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के ‘गति शक्ति’ के विजन को मूर्त रूप देने में जुटा है। उन्होंने कहा कि ‘पीएम गति शक्ति’ योजना से रेल प्रणाली को मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट प्रणाली का रूप देकर इसकी गति को बढ़ाते हुए आधुनिक बनाया जाना है और इसमें सड़क, रेलवे और पोर्ट आदि सभी शामिल हैं।

रेलवे लाभ और आकार दोनों के मामले में आगे बढ़ेगा

रेल मंत्री ने यहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यूब कंटेनर के प्रोटोटाइप का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उक्त बातें कहीं। क्यूब कंटेनर के डिजाइन और प्रोटोटाइप पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति के तहत रेलवे कार्गो शेयर में वृद्धि के लिए उद्योगों के साथ बेहतर तरीके से एकीकरण करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे लाभ और आकार दोनों के मामले में आगे बढ़ेगा और ग्राहकों के अनुभव को भी और बेहतर करेगा।

ये भी पढ़ें- गोवा: 52वें IFFI में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 15 फिल्मों का हुआ चयन

माल भाड़ा व्यापार पर बल दे रहा है रेलवे

रेल मंत्री ने कहा कि माल भाड़ा व्यापार पर बल दिया जा रहा है। इससे कोयला, सीमेंट और पेट्रोलियम के परंपरागत कार्गो को अलग करते हुए तथा छोटे और मझोले कार्गो उपयोगकर्ताओं को जोड़ते हुए रेलवे के लिए नए रास्ते खुलेंगे।

इस अवसर पर उनके साथ रेलवे बोर्ड के सदस्य संचालन और व्यवसाय विकास एस.के. मोहंती, उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक नवीन गुलाटी, दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक डिम्पी गर्ग और रेलवे बोर्ड व उत्तर रेलवे के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *