भारतीय Test Team का ऐलान, रहाणे को कप्तानी, पुजारा बने उप-कप्तान

Indian Test team announced, Rahane as captain, Pujara as vice-captain

मुंबई: बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 25 नवंबर से शुरू होने जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टेस्ट टीम (Test Team) चुनी है। दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के कप्तान होंगे और चेतेश्वर पुजारा उप कप्तानी संभालेंगे। हालांकि, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली टीम इंडिया से जुड़ेंगे और टीम की कप्तानी संभालेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सीनियर चयन समिति ने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को टेस्ट सीरीज से आराम दिया है।

टेस्ट टीम में श्रेयस शामिल

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। इसके अलावा जयंत यादव की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। ओपनर के तौर पर चयन समिति ने केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को चुना है। वहीं, पृथ्वी शॉ इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वे इंडिया ए के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएंगे। इसके अलावा इंग्लैंड भेजे गए सूर्यकुमार यादव भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।

ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है जबकि केएस भरत बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किये गए हैं।

भारतीय टेस्ट टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), शुभमन गिल, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें: PM Modi के ‘गति शक्ति’ विजन को मूर्त रूप देने में जुटा भारतीय रेलवे: रेल मंत्री

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला का कार्यक्रम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा। इस टेस्ट सीरीज से पहले तीन मैचों की टी-20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला भी खेली जाएगी, जिसकी शुरूआत आगामी 17 नवंबर से हो रही है। इस श्रृंखला का पहला मैच जयपुर में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *