जगबीर सिंह संधू मैमोरियल आर्म रेसलिंग गोल्ड कप चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन, रजत रहे विजेता

Jagbir Singh Sandhu Memorial Arm Wrestling Gold Cup Championship organized

नई दिल्ली: प्रो स्पोर्ट्स लीग (PSL) के द्वारा भारत नशा मुक्त आभियान के अंतर्गत युवाओं को जागरूक करने के लिए 25 दिसंबर को समाजसेवी स्वर्गीय जगबीर सिंह संधू मैमोरियल आर्म रेसलिंग गोल्ड कप चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इसे गुरु चिरंजी अखाड़ा कुदसिया घाट सिविल लाइंस दिल्ली में आयोजित किया गया। इस आयोजन में देश भर से करीब 200 जुनियर-सीनियर महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें चैम्पियन ऑफ चैम्पियन विजेता रजत दिल्ली से, जूनियर वर्ग में आभाष उत्तर प्रदेश से, महिला वर्ग में रिया बिष्ट बनीं। इस आयोजन में मुख्य अतिथि विकास टोंक निगम पार्षद, सुरेंद्र कालीरमण एडवोकेट- सुप्रीम कोर्ट (अध्यक्ष, प्रो स्पोर्ट्स लीग), विक्रम वशिष्ठ, रोहित कुमार चेयरमैन प्रो स्पोर्ट्स लीग, कुलदीप सोनी चीफ एडिटर- वतन केशरी, विशाल किशोर (मार्केटिंग हेड- PSL) मौजूद थे। रेफरी की भुमिका, धरमवीर सिंह, कृष्ण सिंह, श्याम सिंह, राकेश कुमार, सक्षम कपूर ने की। आयोजक की सारी जानकारी बिजेंद्र सिंह संधु ने मुहैया कराई।

Jagbir Singh Sandhu Memorial Arm Wrestling Gold Cup Championship organized

इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग के विजेता ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जूनियर 60 kg वर्ग में तुषार- स्वर्ण पदक, लखन- रजत पदक, दिविज- कांस्य पदक जीता। जूनियर 60 kg+ में अंशुल बिष्ट- स्वर्ण पदक, अभिमन्यु- रजत पदक, आभास- कांस्य पदक जीता।

Jagbir Singh Sandhu Memorial Arm Wrestling Gold Cup Championship organized

सीनियर 70 kg में मुकुल- स्वर्ण पदक, अभिषेक- मौर्य रजत पदक, अखिलेश- कांस्य पदक जीता। सीनियर 80 kg में सौरव बरुआ- स्वर्ण पदक, हर्ष- रजत पदक, अर्जुन- कांस्य पदक हासिल किया।

Jagbir Singh Sandhu Memorial Arm Wrestling Gold Cup Championship organized

PSL और कलिरामन फाउंडेशन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य के लिए निरंतर प्रयास का वचन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *