देश में Corona का खतरा: आज से राज्यों के कोविड हेल्थ सेंटर्स पर शुरू हुआ मॉक ड्रिल

Corona Test

नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona) के बढ़ते खतरे के बीच आज देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स पर मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

उन्होंने बताया कि वे मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल में होने वाली मॉक ड्रिल का जायजा लेने जाएंगे।देशभर में होने वाली इस मॉक ड्रिल में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी भाग लेंगे। वहीं, IMA ने भी लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। बता दें कि साल 2020-21 में इन चीजों की भारी कमी हुई थी। ऐसे में केंद्र सरकार इन व्यवस्थाओं को पुख्ता रखना चाहती हैं।

कोरोना से जुड़े अब तक के अपडेट्स पढ़ें…

Historic achievement against COVID-19, crossed 200 crore vaccination mark

दिल्ली में 85 सरकारी स्कूल टीचर्स को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा। वे यहां विदेश से आने वाले यात्रियों पर नजर रखेंगे और परखेंगे कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं या नहीं।

कर्नाटक में सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेजों, पब, रेस्टोरेंट और बार में मास्क कम्पलसरी कर दिया गया हैं। राज्य सरकार ने न्यू ईयर पार्टी रात 01 बजे से पहले खत्म करने के आदेश दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि देश के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की रैंडम जांच शुरू कर दी गई हैं।

अब तक 15 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए

भारत में आए 15 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिहार के गया एयरपोर्ट पर थाईलैंड के 09, म्यांमार के एक और इंग्लैंड के एक यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

दूसरी ओर, दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 04 विदेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।कोलकाता एयरपोर्ट पर भी 02 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ये दोनों भारतीय हैं। इनमें से एक 24 दिसंबर को दुबई से आया था, जबकि दूसरा मलेशिया के कुआलालंपुर से आया था।

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सरकार गंभीर, एयरपोर्ट्स पर विदेशी यात्रियों की करेगी रैंडम कोविड जांच

देश में कोरोना की स्थिति

देश में सोमवार को 196 नए केस आए, जबकि 191 मरीज ठीक हुए, वहीं, 02 संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कुल 4.46 करोड़ केसेस आए। वहीं, 4.41 करोड़ मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 3,428 एक्टिव केस हैं। भारत में कोरोना से अब तक 0,,5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। डेली पॉजिटिव रेट 0.56% दर्ज किया गया हैं, जबकि वीकली पॉजिटिव रेट 0.16% आंका गया हैं।

BF.7 वैरिएंट का असर भारत में ज्यादा नहीं

कोरोना पर केंद्र सरकार की सख्ती के बीच भारतीय एक्सपर्ट ने राहत भरी खबर दी हैं। सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के डायरेक्टर विनय के. नंदीकूरी ने कहा कि BF.7 वैरिएंट का असर भारत में उतना नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर भारतीयों के पास अब हाइब्रिड इम्यूनिटी हैं। उन्होंने वैक्सीनेशन के जरिए इम्यूनिटी हासिल कर ली हैं। हालांकि उन्होंने मास्क लगाने समेत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने पर भी जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *