टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती-2’ के म्यूजिक इवेंट में लाइव परफॉर्म करेंगे ए आर रहमान, ‘द कश्मीर फाइल्स’ 13 दिन में 200 करोड़ क्लब में शामिल

Tiger Shroff

टाइगर श्रॉफ Tiger Shroff और तारा सुतारिया की ‘हीरोपंती 2’ ईद के अवसर पर 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स एक बड़ा म्यूजिक इवेंट आयोजित करने वाले हैं। बताया जा रहा हैं कि फिल्म के इस इवेंट में ए आर रहमान लाइव परफॉर्मेंस देंगे। ऑस्कर विजेता संगीतकार आने वाले वीकेंड में मुंबई के पॉपुलर मल्टीप्लेक्स में से एक में एक्शन फ्लिक ‘दफाकर’ के पहले गाने पर लाइव परफॉर्म करेंगे। दिलचस्प बात यह हैं कि म्यूजिक इवेंट में रहमान फिल्म की धुन पर परफॉर्मेंस देंगे। अहमद खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में टाइगर-तारा के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया हैं। रजत अरोड़ा ने फिल्म की कहानी लिखी हैं और ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया हैं।

‘द कश्मीर फाइल्स’ 13 दिन में 200 करोड़ क्लब में शामिल:

अनुपम खेर स्टारर ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही हैं। विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती हैं। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते के 6वें दिन करीब 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हैं। वहीं फिल्म ने 13 दिन में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया हैं। लाइफ टाइम बिजनेस के मामले में फिल्म ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को भी पीछे छोड़ दिया हैं। तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर बताया हैं कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ कोरोना काल में हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई हैं।

फिल्म ने 13वें दिन कमाए 10.03 करोड़ रुपए:

फिल्म ने इंडिया में दूसरे हफ्ते के 6वें दिन यानी 13वें दिन (बुधवार) 10.03 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया हैं। इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पांचवें दिन (मंगलवार) 10.25 करोड़, चौथे दिन (सोमवार) 12.40 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 26.20 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 24.80 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 19.15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं इससे पहले फिल्म ने इंडिया में 7 दिन में यानी पहले हफ्ते में 97.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस लिहाज से फिल्म ने 13 दिन में अब तक इंडिया में ही टोटल 200.13 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया हैं।

बंगाली एक्टर अभिषेक चटर्जी का निधन:

 Tiger Shroff

बंगाली फिल्म और टेलीवजन इंडस्ट्री के एक्टर अभिषेक चटर्जी का 58 वर्ष में निधन हो गया हैं। अभिनेता की उम्र महज 58 वर्ष थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ हैं। वह फेमस बंगाली टीवी सीरियल ‘खोरकुटो’ का भी हिस्सा रहे थे।

इसे भी पढ़े: अक्षय कुमार ने बताया फिल्मों में काम करने का तरीका, बोले- मैं 100 दिनों के शेड्यूल वाली फिल्म नहीं करता

अजित कुमार की वलिमै 200 करोड़ क्लब में हुई शामिल:

अजित कुमार स्टारर वलिमै 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई हैं। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी हैं। उन्होंने लिखा, 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर एक्शन मूवी 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं। फिल्म 25 मार्च को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में जी 5 पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में अजित के अलावा हुमा कुरैशी भी लीड रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *