कानपुर: कानपुर के चकेरी में जाजमऊ तिवारीपुर के चौराहे नलकूप के बाहर फुटपाथ पर 13 दुकान, एक मकान पर नगर निगम का बुलडोज़र चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिससे वहां कार्रवाई के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोष है।
क्षेत्रीय लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया और योगी सरकार, क्षेत्रीय पार्षद कैलाश पाण्डेय के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। करीब 20 मिनट क्षेत्रीय लोगों ने हंगामा कांटा। मौके पर मौजूद पुलिस बल व नगर निगम बस्ते ने सूझबूझ से क्षेत्रीय जनता को शांत कराया।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लेने के बाद महिला की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान मौत
वहीं, क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वीआईपी जगहों पर नगर निगम अतिक्रमण अभियान नहीं चला रहा है जहां गरीबों की रोजी- रोटी चल रही होती हैं वहां अभियान चलाया जा रहा है। इस सरकार में गरीबों का हित नहीं हो रहा, सिर्फ बेबस और लाचार गरीबों को सताया जा रहा है।