करीना कपूर का 42वां बर्थडे बैश

Kareena Kapoor Khan Turns 42 birthday bash

मुंबई: 21 सितंबर को बॉलीवुड की खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जन्मदिन मनाती हैं। करीना कपूर का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार रहा हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल जिंदगी को लेकर भी काफी खबरों में रहीं। करीना कपूर ने एक ओर जहां बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में दीं तो दूसरी ओर उनके खाते में कई बड़ी हिट फिल्में भी शुमार हैं। करीना के लिए सिनेमाई सफर आसान नहीं थी और रणधीर कपूर की बेटी होने के बाद भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा।

करीना कपूर का बचपन

करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में रणधीर कपूर और बबीता के घर पर हुआ था। करीना, करिश्मा कपूर की छोटी बहन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना का नाम किताब Anna Karenina से रखा गया हैं, जो बबीता प्रेग्नेंसी के वक्त पढ़ती थीं। कहा जाता हैं कि करीना बचपन से ही काफी शरारती थीं और उन्हें एक्टिंग का काफी शौक था। करीना कपूर के पिता परिवार की महिलाओं- बेटियों आदि के सिनेमा में काम करने को अच्छा नहीं मानते थे और इसको लेकर परिवार में काफी मन मुटाव हो गया। बबीता, साल 2007 से रणधीर से अलग रहने लगीं और बेटियों की परवरिश अकेले की। बबीता की मदद से पहले करिश्मा और फिर करीना ने ही सिनेमाई दुनिया में अपनी पारी खेली।

जानकारी के मुताबिक करीना ने लॉ में भी एक साल की पढ़ाई की हैं लेकिन फिर एक्टिंग की दुनिया में आने के लेकर उन्होंने अपनी पढ़ाई रोक दी और एक्टिंग क्लासेस लेने लगीं। शुरुआती इंटरव्यू में करीना बताती हैं कि उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं हुआ करती थी तो वो लोकल से ट्रेवल करती थीं, वहीं उनके लिए ये सिनेमाई दुनिया में आना भी आसान नहीं था।

शादी पर हुआ था खूब विवाद

करीना कपूर ने अक्टूबर साल 2012 में सैफ अली खान के साथ शादी की थी। इस शादी को लेकर काफी ज्यादा विवाद देखने को मिला था। सैफ- करीना की शादी में चुनिंदा लोग ही शुमार हुए थे। सिर्फ शादी ही नहीं करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर के नाम को लेकर भी काफी विवाद देखने को मिला था।

इन सभी मुद्दों पर काफी बयानबाजी देखने को मिली और फिर धीरे धीरे ये सभी विवाद थम गए। यहीं नहीं करीना की आखिरी रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा के वक्त भी करीना काफी ट्रोल हुई थीं। सोशल मीडिया पर उनके पुराने स्टेटमेंट्स खूब वायरल हुए थे और फिल्म के कलेक्शन पर भी इसका मोटा असर देखने को मिला था। करीना इसके पहले भी कुछ बयानों को लेकर खबरों में रही हैं।

Kareena Kapoor Khan Turns 42 birthday bash

करीना कपूर का सिनेमाई करियर

करीना कपूर ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म के लिए करीना को फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था, लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद मुझे कुछ कहना हैं, यादें, अजनबी और अशोका जैसी फिल्में भी करीना की कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। साल 2001 के आखिर में रिलीज हुई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ से करीना को फेम मिला और दर्शकों ने पूजा शर्मा के किरदार को काफी पसंद किया।

इसके बाद भी करीना ने जीना सिर्फ मेरे लिए, मुझसे दोस्ती करोगे, तलाश, खुशी, एलओसी कार्गिल, मैं प्रेम की दीवानी हूं, फिदा, दोस्ती, 36 चाइना टाउन जैसी कई फिल्में कीं, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकीं। करीना के खाते में जब वी मेट, चमेली, गोलमाल, 3 इडियट्स, बॉडीगार्ड, रा.वन, सिंघम रिटर्न्स, गुड न्यूज और बजरंगी भाईजान जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया।

करीना कपूर खान की नेटवर्थ

करीना कपूर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जानी जाती हैं। एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर की नेटवर्थ 440 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं। वहीं एक फिल्म के लिए वो 07-10 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। करीना सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि ब्रांड प्रमोशन्स और इवेंट्स आदि से भी कमाई करती हैं। जानकारी के मुताबिक करीना के कार कलेक्शन में मर्सडीज बेंच एस, ऑडी क्यू 7, रेंज रोवर स्पॉर्ट एसयूवी और लेक्सस एलएक्स 470 शुमार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *