दिल्ली का ऐतिहासिक राजपथ अब बनेगा ‘Kartavya Path’

Kartavya path

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार अब जल्द ही नई दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ (Rajpath) और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ (Kartavya Path) करने जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार सरकार ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी हैं।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ करने के संबंध में सात सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई हैं और प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा।

जानकारी के अनुसार बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कार्तव्य पथ’ करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं।

Kartavya path

बता दें कि इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन (रायसीना हिल) तक के मार्ग को राजपथ के नाम से जाना जाता हैं। हर साल यहां गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड और झांकियां निकाली जाती हैं। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के अंतर्गत आने वाला राजपथ एक उच्च सुरक्षा वाला इलाका हैं। ब्रिटिश काल में राजपथ को किंग्सवे कहा जाता था।

इससे पहले मोदी सरकार ने पहले कार्यकाल के दौरान साल 2016 में दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास की ओर जाने वाले रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया था। वहीं, 28 अगस्त 2015 को औरंगजेब रोड का नाम बदलकर मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *