‘द कश्मीर फाइल्स’ का धमाल: कलेक्शन में 3 दिन में 325% का उछाल, भारी डिमांड आई तो स्क्रीन भी 600 से बढ़ाकर 2000 किए

Kashmir Files

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ Kashmir Files नए रिकॉर्ड्स और इतिहास बना रही हैं। संभवतः बॉलीवुड की ये पहली फिल्म हैं जिसके बिजनेस में 3 दिन में 325% का उछाल देखने को मिला हैं। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 3.5 करोड़ के आसपास था, जो दूसरे दिन 8.5 करोड़ और तीसरे दिन 15.10 करोड़ पर पहुंच गया।

पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 600 स्क्रिन ही मिली थीं। लेकिन, रविवार तक फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2000 कर दी गईं। हर शहर में फिल्म के शो भी दोगुने से ज्यादा किए गए। लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया हैं।

कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती कहानी:

विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती हैं। इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दर्शकों, क्रिटिक्स, अक्षय कुमार, कंगना रनोट समेत कई सेलेब्स ने जमकर तारीफ की हैं। फिल्म देखकर दर्शकों के रोने वाले वीडियोज वायरल हो रहे हैं, टिकट खिड़की पर भीड़ लग रही हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म की जबरदस्त तारीफें हो रही हैं, जिसे लेकर लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ रही हैं।

Kashmir Files

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के कलेक्शन को भी दी टक्कर:

25 फरवरी को आलिया भट्ट-अजय देवगन स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज हुई थी। बड़े बैनर और स्टारकास्ट के चलते इसे 3600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। तब इसका कलेक्शन पहले दिन 10 करोड़ के आसपास रहा और पहले वीकेंड का कलेक्शन 39 करोड़ के करीब था। वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ को इतनी कम स्क्रीन्स मिलने के बाद पहले वीकेंड में 27 करोड़ कमाई होने से इसे गंगूबाई से बड़ी हिट माना जा रहा हैं।

100 करोड़ क्लब में हो सकती हैं शामिल:

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडिया में 3 दिन यानी फर्स्ट वीकेंड में अब तक टोटल 27.15 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया हैं। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) 15.10 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 8.50 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की हैं। इस लिहाज से तीसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 325.35% यानी 23.6 करोड़ रुपए की ग्रोथ हुई हैं।

वहीं दूसरे दिन भी फिल्म के बिजनेस में 139.44% की ग्रोथ हुई थी, जो 2020 के बाद से किसी फिल्म की एक दिन में अब तक की हाइस्ट ग्रोथ हैं। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल का कहना हैं कि यह फिल्म 70-100 करोड़ का लाइफटाइम नेट कलेक्शन कर सकती हैं। अगर ऐसा होता हैं तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं होगी, क्योंकि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी हैं।

फिल्म को मिल रही सराहना पर अनुपम खेर का रिएक्शन:

वहीं फिल्म और इसकी टीम को हर तरफ से मिल रही सराहना पर अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “जब एयरपोर्ट पर आपको 12-15 लोग बोलें-‘आपकी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी। सॉरी, हमें पता ही नहीं था कि कश्मीरी पंडितों के साथ ये सब हुआ था।’ और फिर सिक्योरिटी ऑफिसर कहे-खेर साहब! आपकी फिल्म ने दहला दिया!’ तो इसका मतलब हैं हमारी फिल्म लोगों के दिलों तक जा रही हैं। झकझोर रही हैं! जय हो।”

Kashmir Files

फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं:

इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया हैं, जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *