महिला वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 9 रन से हराया, PAK टीम की लगातार चौथी हार

Women World Cup

न्यूजीलैंड के हैमिल्टन के सेडन पार्क में विमेंस वर्ल्ड कप  Women World Cup के खेले गए मैच में बांग्लादेश ने बड़ा उलट फेर करते हुए पाकिस्तान को 9 रनों से हरा दिया है। बांग्लादेश का टूर्नामेंट में पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 225 रन ही बना सकी।

पहली बार भाग ले रही है बांग्लादेश की टीम:

विमेंस वर्ल्ड कप में पहली बार बांग्लादेश की टीम भाग ले रही है। अब तक लीग में खेले दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 32 रन से और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हराया था। बांग्लादेश ने तीसरे मैच में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला जीता है।

बांग्लादेशी Women टीम ने दोहराया इतिहास:

बांग्लादेश महिला टीम ने इतिहास को दोहराया है। इससे पहले पुरुष टीम ने भी अपना वर्ल्ड कप 1999 में खेलते हुए तीसरे मैच में ही जीत दर्ज की थी। पुरुष टीम ने स्कॉटलैंड को 22 रनों से हराया है।

बांग्लादेश ने वनडे का सबसे बड़ा स्कोर बनाया:

बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन बनाए थे। यह बांग्लादेश का वनडे का सबसे बड़ा स्कोर भी है। बांग्लादेश ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए 211 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट 37 रन पर 8.5 ओवर में ही गिर गया। वहीं शरमीन अख्तर ने फ्रगाना हक के साथ पारी को संभाला।

Women World Cup

शरमीन अख्तर ने 44 गेंदों का सामना कर 55 रन बनाए। वहीं फर्जाना हक ने 115 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली और कप्तान ने निगर सुल्ताना ने 64 गेंदों पर 46 रन बनाकर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 234 रन तक पहुंचाया।

पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत के बाद भी लगातार विकेट खोए:

बांग्लादेश के सबसे बड़े वनडे स्कोर के आगे पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। टूर्नामेंट में पहली बार उसके ओपनिंग जोड़ी के बीच अर्धतकीय साझेदारी हुई। पाकिस्तान 42वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन का स्कोर बना लिए थे। उसे जीत के लिए 52 रन चाहिए थे और वहीं हाथ में 7 विकेट भी था और 8 ओवर भी बचे थे।

वहीं बल्लेबाज सिद्रा अमीन भी क्रीज पर थीं, लेकिन अगली 13 गेंदों में पासा ही पलट जाता है और पाकिस्तान से जीत फिसल कर बांग्लादेश के पास चली जाती है। वहीं 183 से 188 रन तक पहुंचते- पहुंचते पाकिस्तान के 7 विकेट गिर जाते हैं। यानी 13 गेंदो पर सिर्फ 5 रन बनते हैं और 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट जाते हैं। इस तरह पाकिस्तान की पूरी टीम 215 रन पर ही सिमट जाती है।

इसे भी पढ़े: भारत-वेस्टइंडीज महिला वर्ल्ड कप LIVE:जीत से तीन कदम दूर भारतीय महिलाएं, वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई

बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड से आगे निकली:

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान को हराते ही अंक तालिका में इंग्लैंड से भी ऊपर निकल गई है। इंग्लैंड ने अब तक इस टूर्नामेंट में दो मैचों में दो हार झेली है और बांग्लादेश ने अपना खाता खोल छठे स्थान पर कब्जा कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *