KKR vs GT LIVE: 4 ओवर के बाद GT का स्कोर 37/1, साहा और हार्दिक क्रीज पर, शुभमन गिल आउट

GT KKR

मुंबई: IPL में शनिवार को खेले जा रहे पहले मैच में GT ने KKR के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया हैं। सीजन में पहली बार किसी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी हैं। ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। 4 ओवर तक GT ने 1 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं। ऋद्धिमान साहा और हार्दिक पंड्या क्रीज पर मौजूद हैं।

मैच के मोमेंट्स:

गिल सस्ते में आउट:

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए GT की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल 7 रन बनाकर टिम साउदी को अपना विकेट दे बैठे। उनका कैच विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने पकड़ा। पिछले कुछ मैचों से गिल लगातार फेल हो रहे हैं।

गिल पिछली 4 पारियों में एक बार भी 20+ का स्कोर नहीं बनाए पाए हैं।

इस सीजन अब तक 7 मैचों में उन्होंने 29.57 की औसत से 207 रन बनाए हैं।

GT KKR

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

पिछले मैच में हार्दिक अनफिट होने के चलते मैच नहीं खेले थे, लेकिन इस मैच के लिए वह 100% फिट हैं और GT की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, KKR ने 3 बदलाव करते हुए एरोन फिंच, पैट कमिंस और शेल्डन जैक्सन की जगह सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह और टिम साउदी को प्लेइंग-11 में शामिल किया हैं।

KKR: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

GT: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

चैंपियन टीम की तरह खेल रही हैं गुजरात:

गुजरात के लिए सबसे बड़ा सवाल रहा हैं कि फिटनेस की समस्या के कारण यदि किसी मुकाबले में हार्दिक पंड्या ना खेलें तो टीम कैसा प्रदर्शन करती हैं। इसका जवाब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेविड मिलर और राशिद खान ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दे दिया। 184 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाकर मिलर ने साबित कर दिया कि गुजरात का मध्यक्रम केवल हार्दिक के भरोसे नहीं हैं।

मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और राशिद खान जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट बॉलर्स के साथ गुजरात लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। ओपनर शुभमन गिल और फर्स्ट टाउन आन वाले विजय शंकर के 0 पर आउट हो जाने के बावजूद फैंस को यकीन था कि मिडिल ऑर्डर पारी संभाल लेगा। ऐसे में आज के मुकाबले में अगर हार्दिक वापस आते हैं तो कोलकाता के सामने चुनौती बड़ी होगी।

KKR के सभी खिलाड़ियों को समझनी होगी जिम्मेदारी:

कोलकाता स्टार खिलाड़ियों पर हद से ज्यादा निर्भरता नजर आती हैं। अगर मध्यक्रम में आंद्रे रसेल रन ना बनाएं तो इस टीम की जीत मुश्किल दिखाई पड़ती हैं। राजस्थान के खिलाफ अश्विन की पहली गेंद पर रसेल बोल्ड हो गए, तो श्रेयस अय्यर के शानदार 85 के बावजूद टीम नहीं जीत सकी।

पैट कमिंस की एक पारी के बाद हर मुकाबले में उनसे उसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद टीम मैनेजमेंट लगाए बैठा हैं। कोलकाता की सलामी जोड़ी में लगातार फेरबदल जारी हैं, लेकिन अब तक हुए मुकाबलों में उसे ठोस शुरुआत नहीं मिल सकी हैं। जब तक टीम का हर खिलाड़ी अपनी भूमिका नहीं समझेगा, कोलकाता के लिए लगातार जीत दर्ज कर पाना मुश्किल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *