अक्षय कुमार अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ पान मसाला का ऐड कर विवादों में घिर गए। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स उन्हे खूब ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि विवाद के बीच उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी हैं। अब हाल में Akshay के माफीनामे का एक्टर Milind Soman and Sunil Lahiri ने सपोर्ट किया हैं।
Milind-सुनील ने किया सपोर्ट:
फिटनेस फ्रीक एक्टर मिलिंद ने अक्षय का सपोर्ट करते हुए लिखा, अक्षय कुमार आपने सही चुना, कारण जो भी हो।’
वहीं इसके बाद रामायण के लक्ष्मण फेम सुनील लहरी ने अक्षय का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, श्रीमान खिलाड़ी कुमार न केवल लाखों लोगों के लिए अनुशाषित रोल मॉडल हैं, वे सच्चे जिम्मेदार सज्जन भी हैं। उनके इस पत्र के माध्यम से देखा जा सकता हैं। वास्तव में उनके जैसे लोगों बहुत कम दुनिया में देखने मिलते हैं, उनको मेरा प्रणाम।
इलायची नुकसानदायक हैं तो इसे बेचनी नहीं चाहिए:
अक्षय कुमार के माफीनामे के बाद अजय देवगन का भी रिएक्शन सामने आया। उन्होंने कहा, किसी भी चीज को सपोर्ट करना एक व्यक्तिगत पसंद हैं और हर कोई अपने लिए डिसीजन ले सकता हैं। कुछ ऐसे प्रोडक्ट हैं जो नुकसानदायक हैं और कुछ नहीं हैं। मैं ब्रांड का नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं उसे प्रमोट कर रहा था। मैं इलायची का ऐड कर रहा था। अगर सच में ये इतनी नुकसानदायक होती हैं, तो मुझे लगता हैं कि ऐसी चीजें बेचनी ही नहीं चाहिए।
अक्षय का माफीनामा:
अक्षय ने अपने माफीनामे में लिखा, मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पांस ने मुझे झकझोर दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं।
उन्होंने आगे लिखा- मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं। मैंने इस विज्ञापन से मिलने वाली सारी रकम को किसी नेक काम में लगाने का फैसला किया हैं। कानूनी वजहों से इस विज्ञापन को तय वक्त तक प्रसारित करने का कॉन्ट्रैक्ट हैं। हालांकि, मैं आगे से सावधान रहने का वादा करता हूं।