नई दिल्ली: आज यानी 4 मई से LIC का IPO खुल चुका हैं। LIC IPO के लिए निवेशकों में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा हैं। देश का अब तक का सबसे बड़ा सुबह 10 बजे सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 1 घंटे में ही यह 12% सब्सक्राइब हो गया। इसमें 16,20,78,067 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं और अब तक 2 करोड़ से ज्यादा शेयर्स के लिए बोली मिल चुकी हैं।
कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से में से 27%, पॉलिसी होल्डर 24% और रिटेल निवेशकों का 18% हिस्सा सब्सक्राइब हो चुका हैं। इसमें 9 मई तक पैसा लगाने का मौका मिलेगा।
कंपनी के शेयर IPO के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को शेयर बाजारों में लिस्टेड होंगे। केंद्र सरकार को LIC के IPO से 21,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद हैं। IPO के तहत सरकार कंपनी में अपने 22.13 करोड़ शेयरों की बिक्री कर रही हैं और इसके लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया गया हैं।
IPO में पैसा लगाने के लिए डीमैट खाता होना जरूरी:
सेबी नियमों के मुताबिक किसी भी कंपनी के इक्विटी शेयर केवल डीमैट रूप में ही जारी होते हैं। इसलिए कोई भी, चाहे पॉलिसी होल्डर्स हो या रिटेल निवेशक, उसके पास एक डीमैट खाता होना जरूरी हैं।
LIC के IPO में पैसे लगाए या नहीं?
ज्यादातर मार्केट एनालिस्ट इसमें पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं। IPO में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में पैसा बन सकता हैं। हालांकि, एनालिस्ट इसमें लॉन्ग टर्म तक बने रहने की सलाह दे रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इंश्योरेंस कंपनियों का बिजनेस मॉडल लॉन्ग टर्म का होता हैं। अगर आप पॉलिसी धारक कोटे में अप्लाई करते हैं और आपको पहले ही 60 रुपए का डिस्काउंट मिल जाएगा और अगर शेयर 949 रुपए पर भी लिस्ट होता हैं तब भी आपको प्रति शेयर 60 रुपए का फायदा मिलेगा।