LSG और CSK की आज टक्कर: पहली बार भिड़ेंगी लखनऊ और चेन्नई, जिसका टॉप ऑर्डर चला

CSK LSG

चेन्नई सुपर किंग्स CSK ब्रेबोर्न स्टेडियम में IPL-15 के अपने दूसरे लीग मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स LSG से भिड़ेगी। ये टीमें अपने शुरुआती मैच हार कर आ रही हैं। ऐसे में दोनों जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।

टॉस जीतो, मैच जीतो:

IPL के इस सीजन में टॉस बड़ी अहम भूमिका निभा रहा हैं। हर टीम टॉस जीतने पर फील्डिंग करना ही पसंद कर रही हैं। चेन्नई और लखनऊ दोनों ही टीमों ने वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी की और मुकाबला गंवा बैठे। ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी हालात कोई बहुत अलग नहीं होंगे। यहां भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि दूसरी पारी के दौरान ओस काफी प्रभाव डाल सकती हैं।

CSK LSG

टॉप ऑर्डर की नाकामी से उबरना होगा:

रवींद्र जडेजा की अगुआई वाली CSK और केएल राहुल की LSG को अपने शुरुआती मुकाबले में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने बहुत निराश किया। पावरप्ले में जब ताबड़तोड़ शुरुआत की दरकार थी, दोनों टीमों ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। परिणाम ये हुआ कि पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं लग सका। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट जरूर लिए, लेकिन अन्य गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके थे। चेन्नई के गेंदबाजों को एक इकाई के तौर पर प्रदर्शन करने की जरूरत हैं।

CSK के ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉनवे की शुरुआती नाकामी के बाद अनुभवी रॉबिन उथप्पा उन्हें मिली अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। कप्तान रवींद्र जडेजा बल्ले से वैसी परफॉर्मेंस नहीं कर सके, जो हाल-फिलहाल उन्होंने टीम इंडिया के लिए दी हैं।

लखनऊ के खिलाफ, CSK के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। प्लेइंग- 11 में चयन के लिए मोईन अली की मौजूदगी मौजूदा चैंपियन चेन्नई के लिए बड़ी राहत होगी। चेन्नई को अपने नए कप्तान जडेजा से बेहतर गेंदबाजी के साथ ही अच्छी कप्तानी की उम्मीद रहेगी। ब्रावो को IPL का सबसे सफल गेंदबाज बनने के लिए केवल 1 विकेट की दरकार हैं।

फिर से माही मैजिक की उम्मीद:

पहले मुकाबले में धोनी ने शुरुआती 25 गेंदें खेलकर 60 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 15 रन बनाए थे। सोशल मीडिया पर धोनी की धीमी पारी की आलोचना का दौर शुरू हो गया था। इसी बीच अगली 13 गेंदों पर उन्होंने 35 रन जड़ दिए। आंद्रे रसेल और शिवम मावी के खिलाफ उनके शॉट्स बता रहे थे कि आज भी धोनी वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर्स में से एक हैं। पारी के 20वें ओवर में रसेल की यॉर्कर पर मिड विकेट की तरफ से जड़ा गया धोनी का चौका पुराने महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला रहा था। CSK धोनी से एक और वैसी ही पारी की उम्मीद करेगी।

LSG के सभी खिलाड़ियों को निभानी होगी अपनी भूमिका:

IPL-15 में कागज पर सबसे बैलेंस्ड टीमों में से एक मानी जा रही लखनऊ सुपर जायंट्स डेब्यू मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सकी। राहुल को बेहतर कप्तानी करने की जरूरत हैं क्योंकि टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन की खातिर IPL में उनकी कप्तानी परखी जा रही हैं। मनीष पांडे और इविन लुईस के जल्दी आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में दीपक हूडा, आयुष बदोनी और क्रुणाल पंड्या ने अच्छा खेल दिखाया था। इस बार बाकी बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी समझनी होगी। लखनऊ के गेंदबाजों को हालांकि बदलाव करना होगा, जिनकी गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *