KRR के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले आकाशदीप की कहानी

AKASHDEEP KKR

IPL-15वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से दूसरा मैच खेल रहे आकाशदीप Akashdeep ने KKR के खिलाफ मैच में 3 विकेट लिए। उन्होंने वेंकटेश अय्यर, उमेश यादव और नीतीश राणा को पवेलियन की राह दिखाई। आकाशदीप को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए न केवल अपने परिवार को छोड़ना पड़ा, बल्कि उन्हें स्टेट भी छोड़ना।

पूर्व रणजी खिलाड़ी सौराशीष लाहिरी ने पहचानी प्रतिभा:

AKASHDEEP KKR

आकाशदीप की प्रतिभा बंगाल रणजी टीम के सहायक कोच सौराशीष लाहिरी ने पहचानी। लाहिरी घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। लाहिरी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि जब मैं पहली बार बंगाल के अंडर-23 का कप्तान बना, तो मुझे पता चला कि बिहार का एक लड़का बंगाल के क्रिकेट क्लब से खेल रहा हैं, वह टेलेंटेड हैं। उस समय आकाशदीप यूनाइटेड क्लब से खेल रहे थे। मैने नेट पर बॉलिंग के लिए बुलाया। मैने देखा कि उनकी गेंदबाजी में पेस हैं। मैने उन्हें बंगाल अंडर-23 टीम में शामिल किया।

बिना खेले महीनों तक टीम के साथ रहे, बाद में टीम को सीके नायडू के फाइनल में पहुंचाया:

सौराशीष बताते हैं कि 2019 में जब उनका चयन अंडर-23 में किया, तभी वह चोटिल हो गए। उनके बैक में प्रॉब्लम था। हालांकि, हमने टीम के साथ ही रखा। हर टूर पर उन्हें लेकर जाते थे। मैच में नहीं खिलाया। उनका ख्याल रखा। उनको टीम के साथ लेने जाने पर सवाल भी उठे, आखिर जब वह फिट होकर लौटे तो उस साल सीके नायडू के फाइनल में टीम को पहुंचाया। बाद में उनका चयन अंडर-23 में ऑस्ट्रलिया दौरे के लिए इंडिया टीम में हुआ। ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद बंगाल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया। आखिरी दो मैचो में 4 विकेट लिए। बाद में हर फॉर्मेट में बंगाल टीम के स्थायी सदस्य हो गए। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Akashdeep ने सासाराम के न्यू स्टेडियम से क्रिकेट की शुरुआत की:

आकाशदीप साल 2009-10 में सासाराम के न्यू स्टेडियम से क्रिकेट की शुरुआत की। वहां पर उन्होंने शुरुआती ट्रेनिंग ली। बाद में बंगाल चले गए। उनके पिता स्व. रामजी सिंह शारीरिक शिक्षक थे, जबकि माता लड्डूमा देवी गृहिणी हैं। उनका परिवार गांव में खेती-बाड़ी करता हैं।

इसे भी पढ़े: आज SRH और RR के बीच भिड़ंत: 15 मुकाबलों में दोनों टीमें आई हैं आमने-सामने

2019 में बंगाल से तीनों फॉर्मेट में किया डेब्यू:

2019 में घरेलू क्रिकेट में आकाशदीप ने बंगाल से तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। अब तक खेले 11 फर्स्ट क्लास मैच में 3.16 की इकोनॉमी रेट से 45 विकेट लिए। वहीं लिस्ट ए के 16 मैचों में 5.58 की इकोनॉमी रेट से 25 विकेट लिए, जबकि टी-20 के 23 मैचों में 6.90 की इकोनॉमी रेट से 30 विकेट लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *