लखनऊ में बड़ा हादसा: दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत, 2 घायल

Major accident in Lucknow due to wall collapse

लखनऊ: भारी बारिश के बीच लखनऊ (Lucknow) में एक दीवार गिरने से 09 लोगों की मौत हो गई हैं। दो लोग इसमें घायल हैं। प्रशासन के अनुसार मारे गए लोग दिलकुशा के आर्मी इलाके में क्‍वार्टर्स के निर्माण के लिए लखनऊ आए थे। दो महीने पहले ही निर्माण का काम पूरा हो गया था लेकिन वहां काम करने वाले मजदूर दिलकुशा के इस इलाके में अवैध ढंग से रह रहे थे। वही मजदूर इस हादसे के शिकार हुए हैं। मारे गए लोगों ने तीन बच्‍चे भी शामिल हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर गहरा दु:ख जताते हुए मृतकों के परिवारीजनों के लिए 04-04 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया हैं। उन्‍होंने सभी घायलों के मुफ्त इलाज का भी आदेश दिया हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्‍थल से 09 शव निकाल लिए गए हैं। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया हैं। लखनऊ के डीएम ने बताया कि घायलों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा हैं। गुरुवार से लखनऊ में तेज बारिश हो रही हैं। इसी दौरान रात में यह दीवार गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आर्मी के राहत दल ने मौके से शव निकाले और घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया।

Major accident in Lucknow due to wall collapse

मौके पर पहुंचे नगर आयुक्‍त इंद्रजीत सिंह ने एक निजी चैनल से बातचीत में बताया कि अवैध ढंग से यहां रह रहे मजदूरो को कुछ समय पहले यहां से हटाया गया था लेकिन वे दोबारा यहां आकर रहने लगे। उन्‍होंने कहा कि यह कैंट का एरिया हैं। कैंट क्षेत्र में काम दो महीने पहले ही पूरा हो चुका था लेकिन मजदूर यहां से अवैध ढंग से झोपड़ि‍यां डालकर रहने लगे। उन्‍हें यहां से हटाया गया लेकिन उन्‍होंने दोबारा यहां झोपड़ि‍यां बना लीं। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि हादसे के वक्‍त झोपड़ि‍यों में कुल 11 लोग मौजूद थे जिनमें से 09 की दु:खद मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। डीएम ने बताया कि मारे गए लोगों में 03 की उम्र 18 वर्ष से कम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *