पुणे: MI आज फॉर्म में चल रही KKR के खिलाफ IPL 2022 के 14वें मुकाबले में उतरेगी। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम (MCA)में शाम 7:30 बजे शुरु होगा। मुंबई की टीम अपने IPL अभियान को पटरी पर लाने के लिए बेताब होगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक अपने दोनों मैच गंवाए हैं। इस बार 10 टीमों में टॉप 4 टीमें प्ले – ऑफ में पहुचेंगी। ऐसे में 5 बार IPL के खिताब पर कब्जा जमाने वाली MI आखिर में अन्य टीमों की कृपा और रन-रेट के फेर में कतई नहीं पड़ना चाहेगी।
दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स एक बैलेंस्ड साइड दिख रही हैं। ऑक्शन के दौरान टीम की जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को जोड़ने का असर मैदान पर साफ नजर आ रहा हैं। पहले मैच में चेन्नई को 6 विकेट से रौंदने के बाद कोलकाता बेंगलुरु के हाथों 3 विकेट से हार गई। फिर पंजाब किंग्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 138 का टारगेट मात्र 14.3 ओवर्स में चेज कर KKR ने मानो बाकी सभी टीमों को अपनी ताकत का एहसास करा दिया।
हेड टु हेड में मुंबई ट्रक तो कोलकाता नैनो कार:
अबतक दोनों ही टीमों के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 22 बार मुंबई ने कोलकाता की जीत की उम्मीदों को चकनाचूर किया हैं। मुंबई के खिलाफ कोलकाता केवल 7 मैच में जीत दर्ज सकी हैं। मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा 210 और सबसे कम 108 रनों का आंकड़ा छुआ हैं। दूसरी ओर कोलकाता ने एक इनिंग में मुंबई के खिलाफ मैक्सिमम 232 तो वहीं मिनिमम 67 रन बनाए हैं।
मुंबई से सब सीजन का बदला लेने को तैयार हैं केकेआर:
बात अगर KKR की करें तो वह सही मायनों में अपने टैगलाइन की तरह तैयार नजर आ रही हैं। उमेश यादव की गति और स्विंग बैट्समेन फ्रेंडली माने जाने वाले विकेट्स पर भी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। सीजन के ओपनिंग ओपनिंग मुकाबले में लास्ट ईयर के ऑरेंज कैप विनर ऋतुराज गायकवाड़ को 0 पर पवेलियन भेजने के बाद से उमेश नहीं रुके हैं।
अबतक खेले गए 3 मुकाबलों में उमेश 8 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में उनसे बचना मुंबई के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी। उमेश के जोड़ीदार के रूप में टिम साउथी के आने के बाद से दोनों छोरों से कोलकाता घातक गेंदबाजी कर पा रही हैं।
सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज हाथ खोलने से परहेज कर रहे हैं। पंजाब के खिलाफ अंतिम मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर्स में केवल 14 तो वहीं, सुनील नरेन ने अपने कोटे से केवल 23 रन खर्च किए। शिवम मावी और आंद्रे रसेल के साथ यह गेंदबाजी यूनिट एक कंप्लीट पैकेज नजर आता हैं। बल्लेबाजी के दौरान टॉप ऑर्डर में जरूर कुछ समस्याएं निकल कर सामने आई हैं।
पहले मुकाबले के बाद से अजिंक्य रहाणे का बल्ला खामोश चल रहा हैं। वेंकटेश अय्यर की खराब फॉर्म भी बदस्तूर जारी हैं। ऐसे में अय्यर को टीम इंडिया की तरह ही KKR भी मध्य क्रम में भेजने पर विचार कर सकता हैं। आंद्रे रसेल ने जरूर पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 गेंदों पर 8 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन ठोक कर फॉर्म में धमाकेदार वापसी कर ली हैं। वह आज भी बल्ले से आतिशबाजी कर सकते हैं।