Military Chopper Crashed: अरुणाचल में सेना का हेलिकॉप्टर फिर क्रैश

Military Chopper Crashed

सियांग जिले/नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में शु्क्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ हैं। यहां के टूटिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सियांग जिले के सिंगिंग गांव के पास सेना (Military) का एक Chopper दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा पीआरओ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर यह हादसा हुआ हैं, वहां तक जाने के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में बचाव अभियान चलाने में भी परेशानी आ रही हैं। हालांकि, घटनास्थल पर बचाव दल को भेजा गया हैं।

सूत्रों के हवाले से, सेना का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) सुबह करीब 10:40 मिनट पर क्रैश हो गया। दुर्घटना का शिकार होने से पहले भारतीय सेना के हेलिकॉप्टार ने असम के लिकाबली से उड़ान भरी थी। विमान की तलाश के लिए खोज एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया हैं। सेना ने बताया, दो एएलएच और एक Mi-17 को तैनात किया गया हैं। इससे पहले इसी साल पांच अक्तूबर को सेना का चीता हेलिकॉप्ट भी अरुणाचल प्रदेश में हादसे का शिकार हो गया था, इस हादसे में एक पायलट शहीद हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *