T20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को आयरलैंड ने आउट

T20 World Cup: got kickout West Indies

ऑस्ट्रेलिया/नई दिल्ली: टी20 World Cup का 11वां मुकाबला होबार्ट में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच खेला गया। ग्रुब-बी के इस मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 09 विकेट से हराकर सुपर-12 में अपना स्थान बना लिया। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

आयरलैंड ने ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया हैं। उसने इस मुकाबले को नौ विकेट से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। उसके लिए विस्फोटक बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए। लोर्कन टकर 35 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 23 गेंद पर 37 रन बनाए। आयरलैंड की जीत के असली हीरो स्पिनर गैरेथ डेनली रहे। उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने इविन लुईस, निकोलस पूरन और रॉवमन पॉवेल को आउट किया था।

T20 World Cup: क्रिकेट फैंस के लिए दिवाली रहेगी खास, भारत मजबूत दावेदार

आईसीसी रैंकिंग में आयरलैंड की टीम 12वें स्थान पर हैं। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम सातवें पायदान पर हैं। वेस्टइंडीज रैंकिंग टॉप-10 देशों में बाहर होने वाली पहली टीम बन गई हैं। आयरलैंड के तीन मैचों में चार अंक हो गए। वहीं, वेस्टइंडीज के तीन मैचों में दो ही अंक रहे। आयरलैंड की टीम सुपर-12 में किस ग्रुप में जाएगी, इसका फैसला स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजों के बाद होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *