भारत में नीम सदियों पुरानी आयुर्वेदिक औषधी हैं। इसका पेड़ कई तरह की शारीरिक बीमारियों को ठीक करने में काम आता हैं। अब एक हालिया रिसर्च में कहा गया हैं कि नीम Neem की छाल में कोरोना corona का इलाज हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो एनशूट्ज मेडिकल कैंपस और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता के वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की हैं।
क्या कहती हैं रिसर्च?
यह रिसर्च वायरोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुई हैं। इसमें कहा गया हैं कि नीम की छाल में ऐसे एंटीवायरल गुण होते हैं, जो कोरोना वायरस के मूल रूप और नए वैरिएंट्स को टारगेट कर सकते हैं। बता दें कि नीम की छाल पहले से ही मलेरिया, पेट के छाले, त्वचा की बीमारियों आदि के इलाज में इस्तेमाल की जाती हैं।
फेफड़ों में संक्रमण को रोकने में मददगार हैं Neem:
वैज्ञानिकों ने कोरोना पर नीम की छाल के प्रभाव को स्टडी किया। भारत में यह रिसर्च जानवरों पर की गई। कम्प्युटर मॉडलिंग के जरिए ये पता लगाया गया कि नीम की छाल का रस वायरस के स्पाइक प्रोटीन से चिपकने में सक्षम हैं। इससे कोरोना वायरस इंसानी शरीर के होस्ट सेल्स को संक्रमित नहीं कर पाएगा।
यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो में रिसर्चर्स ने नीम की छाल के रस का असर कोरोना संक्रमित इंसानी फेफड़ों पर देखा। उन्होंने पाया कि नीम वायरस को मल्टीप्लाई होने से रोकता हैं और संक्रमण भी कम करता हैं।
रिसर्च का लक्ष्य नीम पर आधारित दवा बनाना:
स्टडी में शामिल रिसर्चर मारिया नेगल का कहना हैं कि इस रिसर्च का उद्देश्य कोरोना के खिलाफ नीम पर आधारित दवा बनाना हैं। वे कहती हैं, “हमें उम्मीद हैं कि वैज्ञानिकों को हर बार नया कोरोना वैरिएंट आने पर नए उपचार विकसित नहीं करने होंगे।”
नेगल का कहना हैं कि जिस तरह गला खराब होने पर हम पेनिसिलिन की गोली खाते हैं, उसी तरह वे चाहती हैं कि कोरोना होने पर नीम से बनी हुई दवा का इस्तेमाल हो। इससे गंभीर संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने का खतरा बहुत कम हो जाएगा और कोरोना एक नॉर्मल बीमारी बन जाएगी।
दवा और खुराक पर रिसर्च जारी:
फिलहाल नीम की छाल के रस का कौन सा कॉम्पोनेंट कोरोना के खिलाफ काम करता हैं, यह पता लगाने के लिए रिसर्च जारी हैं। नेगल के अनुसार, इसके बाद नीम से एंटीवायरल दवा बनाकर उसकी खुराक तय की जाएगी।