चोट के बाद लौटे Neeraj Chopra ने जीता लुसाने डायमंड लीग

Club owner and drug peddler arrested in Sonali Phogat death case, demand for CBI probe

लुसाने: ओलिंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra ने लुसाने डायमंड लीग में इतिहास रच दिया हैं। चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में 89.08 मीटर दूर जैवलिन फेंककर जीत दर्ज की। इसके साथ ही वे डायमंड लीग मीटिंग खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने डायमंड लीग फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया हैं। यह 07 और 08 सितंबर को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होगा। वे अगले साल होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर गए हैं।

वर्ल्ड एथलेटिक्स में जेवलिन फाइनल के दौरान लगी थी चोट

नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन फाइनल के दौरान चोट लगी थी। वे अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आए थे। तब भी उन्होंने 88.13 मीटर दूर जेवलिन फेंककर सिल्वर मेडल जीता था।

वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट के बाद नीरज चोपड़ा का MRI स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन एंजरी की बात पता लगी। ऐसे में नीरज चोपड़ा को एक महीने के आराम की सलाह दी गई। इसके चलते वे कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे। तब उन्होंने एक पोस्ट लिखकर कहा था कि वे निराश हैं कि कॉमनवेल्थ की ओपनिंग सेरेमनी में तिरंगा नहीं थाम पाएंगे।

स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया था नया रिकॉर्ड

नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम में हुई डायमंड लीग में 89.94 मीटर के थ्रो के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। यह उनका पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड भी था।

नीरज के पास सभी मेजर मेडल

वैसे तो नीरज चोपड़ा ने देश को कई मेडल दिलाए हैं। उनके पास सभी बड़े टूर्नामेंट के मेडल हैं। चाहे वह बात ओलिंपिक की हो, या फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप की, या फिर डायमंड लीग की। हरियाणा के इस खिलाड़ी ने सभी प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *