Sonali Phogat मौत मामले में क्लब मालिक और ड्रग पेडलर गिरफ्तार, CBI जांच की मांग

Club owner and drug peddler arrested in Sonali Phogat death case, demand for CBI probe

पणजी: बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत मामले में गोवा गोवा पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को कर्ली क्लब के मालिक व एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। वहीं, गोवा पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है। पुलिस अब तक इस मामले में 04 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस केस में शुक्रवार को पूछताछ के आधार पर सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सुखविंदर को ड्रग सप्लाई करने वाले ड्रग पेडलर को शनिवार कर गिरफ्त में ले लिया है। सुधीर सांगवान और सुखविंदर 22 अगस्त को सोनाली के साथ गोवा पहुंचे थे।

कांग्रेस नेता ने की CBI जांच की मांग

Sonali Phogat's death mystery is getting complicated day by day

इस बीच कांग्रेस पार्टी ने पुलिस पर भी जमकर आरोप लगाया है। गोवा में विपक्ष के नेता माइकल लोबों ने कहा कि पुलिस इस मामले को निपटाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच CBI से कराई जाए। दरअसल, सोनाली फोगाट की मंगलवार को गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

सबसे पहले दिल का दौरा की बात कही गई थी

सोनाली फोगाट की मौत के बाद सामने आया था कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है पर बाद में कथित रूप से हत्या की बात सामने आई। कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने कहा कि इस मामले की हर एंगल से जांच किए जाने की आवश्यकता है। दरअसल, सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई चोट के निशान भी मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *