SC के शरण में नूपुर शर्मा: गिरफ्तारी पर रोक की मांग, जानें अपनी याचिका में और क्या कहा ?

Nupur Sharma in SC's shelter: Demand for a stay on arrest, know what else was said in her petition?

नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद साहब पर बयान देकर विवादों में घिरी बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता Nupur Sharma एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। शर्मा 8 राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज केस को एक जगह ट्रांसफर करने की मांग की हैं।

मंगलवार को याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बी पादरीवाला की बेंच सुनवाई करेगी। शर्मा इससे पहले 01 जुलाई को भी याचिका दाखिल कर राहत की मांग की थी, मगर कोर्ट ने सुनने से इनकार कर दिया था।

नूपुर शर्मा की नई याचिका में क्या हैं?

नूपुर की ओर से दाखिल नई याचिका में कहा गया हैं कि कोर्ट की टिप्पणी के बाद उनकी जान का खतरा और अधिक बढ़ गया हैं। ऐसे में उनके खिलाफ 08 राज्यों में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी से राहत दी जाए। याचिका में केंद्र के अलावा महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और असम को पक्ष बनाया गया हैं।

कोलकाता पुलिस कर चुकी हैं लुकआउट नोटिस जारी

Nupur Sharma in SC's shelter: Demand for a stay on arrest, know what else was said in her petition?

02 जुलाई को ही कोलकाता पुलिस नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी हैं। अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज FIR पर नूपुर पूछताछ के लिए पेश नहीं हुई थीं, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया था। वहीं महाराष्ट्र और तेलंगाना पुलिस भी नूपुर से पूछताछ करना चाहती हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने की थी तल्ख टिप्पणी

01 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में नूपुर शर्मा ने याचिका दाखिल कर राहत की मांग की थी, जिससे कोर्ट ने सुनने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सख्त टिप्पणी भी की थी। कोर्ट ने कहा- ‘आपके चलते देश की स्थिति बिगड़ी हुई हैं। आपने देर से माफी मांगी, वह भी शर्त के साथ कि अगर किसी की भावना आहत हुई हो तो बयान वापस लेती हूँ। आपको राष्ट्रीय टीवी पर आकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।’

दिल्ली पुलिस पर भी उठाया था सवाल

नूपुर के वकील कोर्ट में सभी केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग कर रहे थे, जिस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के कामकाज पर ही सवाल उठा दिया था। कोर्ट ने कहा था- दिल्ली में दर्ज FIR में क्या कार्रवाई हुई हैं? यहां तो शायद आपके लिए पुलिस ने रेड कार्पेट बिछा रखा हैं? आप हर राज्य की हाई कोर्ट में जाकर अपनी बात रखिए, निचली अदालत से जमानत लीजिए।

बीजेपी ने की थी नूपुर शर्मा पर कार्रवाई

27 मई को एक टीवी डिबेट में नूपुर शर्मा ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद देशभर में उनके बयान का विरोध शुरू हो गया। वहीं कुछ इस्लामिक देशों ने भी आपत्ति जताई। इधर, बीजेपी ने नूपुर के बयान से खुद को किनारा कर लिया और उन्हें पार्टी से निकाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *