केजरीवाल के सियासी दांव से विरोधी बैचेन: CM चेहरा भगवंत मान तय, राय के बहाने जुटा रहे लोगों के नंबर, डिजिटल कैंपेन में घर बैठे फायदा

AAP CM

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP)संयोजक दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के सियासी दांव से पंजाब में विरोधी बैचेन हो गए हैं। असल में यह दांव पंजाब में AAP के CM चेहरे से जुड़ा हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भगवंत मान ही पंजाब में आप के सीएम चेहरा होंगे, यह तय हो चुका हैं। इसके बावजूद ‘जनता चुनेगी CM’ के तहत केजरीवाल लोगों की राय मांग रहे हैं।

इसका बड़ा फायदा यह हैं कि आप को घर बैठे ही लोगों के फोन नंबर मिल रहे हैं। जिसके जरिए आप आराम से आगे डिजिटल कैंपेन चला सकती हैं। यह दांव इसलिए भी अहम हैं क्योंकि पंजाब में फैले कोरोना को देखते हुए चुनावी रैलियों पर सख्ती हो सकती हैं।

चुनाव किन दावेदारों में, यह नहीं बताया:

खास बात यह हैं कि यह आम आदमी पार्टी का सीएम चुनने की जगह नंबर जुटाने का दांव हैं। यह इससे जाहिर होता हैं कि केजरीवाल ने यह नहीं बताया कि किस-किस में से सीएम चेहरा चुनना हैं। केजरीवाल ने अपना नाम जरूर हटाया हैं लेकिन भगवंत मान को छोड़ किसी का नाम नहीं बताया। पार्टी भगवंत के पक्ष में हैं, यह भी बता दिया। जब भगवंत मान के अलावा कोई चॉइस ही नहीं दी गई तो फिर नंबर सिर्फ डिजिटल कैंपेन के लिए डाटा इकट्‌ठा करने के अलावा कोई दूसरी कोशिश नहीं लगती।

इसे भी पढ़े: अमृतसर में चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका: उम्मीदवारो ने पतंग पर छपवाई तस्वीर और लोहड़ी के उपलक्ष्य में हलकों में बांटीं हजारों पतंगें

सिद्धू को भी पटखनी:

अभी तक पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू कहते रहे हैं कि पंजाब में सीएम कोई हाईकमान नहीं बल्कि जनता तय करेगी। सिद्धू के लिहाज से तो कांग्रेस ने कोई कदम नहीं उठाया लेकिन केजरीवाल इसी फॉर्मूले पर जनता के बीच पहुंच गए हैं। ऐसे में जो लोग भगवंत मान या आप के किसी नेता के पक्ष में वोट करेंगे, उनका झुकाव भी मतदान के वक्त उनकी तरफ हो सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *