OTT बिग अनाउंसमेंट्स: अमेजन प्राइम वीडियो ने 40 नए ओरिजिनल टाइटल्स की अनाउंसमेंट की, सीरीज ‘फर्जी’ से शाहिद का फर्स्ट लुक आउट

ott

OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने आज (गुरुवार) इस साल के लिए अपने नए ओरिजिनल टाइटल्स की अनाउंसमेंट कर दी हैं। मुंबई में एक स्पेशल इवेंट में अमेजन प्राइम ने यह अनाउंसमेंट्स की हैं। जिसमें शाहिद कपूर की OTT डेब्यू सीरीज ‘फर्जी’ का नाम भी शामिल हैं। सीरीज से शाहिद का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया हैं। शाहिद के अलावा नागा चैतन्य समेत कई एक्टर्स भी अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं।

इवेंट में सभी कंटेंट के नाम और सिनॉपसिस जारी किए गए हैं। इस मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के कंट्री हेड गौरव गांधी ने कहा, “पिछले 5 सालों में भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग तरह की मनोरंजन की जरूरतों को सुपर-सर्विंग करते हुए हमने सभी भाषाओं में स्थानीय रूप से निर्मित कंटेंट का एक मजबूत स्लेट तैयार किया हैं। अपनी बढ़ी हुई एक्सेस और डिस्ट्रिब्यूशन के साथ हमने इन शानदार कहानियों को भारत और दुनिया भर में दूर-दूर तक पहुंचाने में मदद की हैं। हमने भारतीय ग्राहकों के भाषाई पैलेट का विस्तार करने में मदद करने में अहम भूमिका निभाई हैं, जिससे क्रिएटर्स और टैलेंट्स के लिए दर्शकों का आधार बढ़ रहा हैं। आज देश के 99% पिन-कोड में प्राइम वीडियो इंडिया के दर्शक मौजूद हैं।”

अमेजन प्राइम वीडियो की नई ओरिजिनल फिल्मों और सीरीज के टाइटल्स की पूरी लिस्ट:

  1. फर्जी (हिंदी) –

प्रोडक्शन कंपनी: डी2आर फिल्म्स

क्रिएटर्स: राज और डी.के.

डायरेक्टर: राज और डी.के.

लेखक: राज और डी.के., सुमन कुमार, सीता आर मेनन; डायलॉग- हुसैन दलाल; एक्स्ट्रा डायलॉग – राघव दत्त

मुख्य कलाकार: शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, राशि खन्ना, के के मेनन

  1. बंबई मेरी जान (हिंदी) –

प्रोडक्शन कंपनी: एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट

क्रिएटर्स: रेन्सिल डी’ सिल्वा और शुजात सौदागर

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स – रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख़्तर

डायरेक्टर: शुजात सौदागर

लेखक: कहानी – हुसैन ज़ैदी; स्क्रीनप्ले – रेन्सिल डी’ सिल्वा, समर अरोड़ा और चैतन्य चोपड़ा; डायलॉग तथा अतिरिक्त स्क्रीनप्ले – हुसैन दलाल और अब्बास दलाल

मुख्य कलाकार: के के मेनन, कृतिका कामरा, अविनाश तिवारी, अमायरा दस्तूर

  1. कॉल मी बे (हिंदी) –

प्रोडक्शन कंपनी: धर्मेटिक एंटरटेनमेंट

लेखक: इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर, रोहित नायर

  1. क्रैश कोर्स (हिंदी) –

प्रोडक्शन कंपनी: आउलेट फिल्म्स

क्रिएटर: मनीष हरिप्रसाद

डायरेक्टर: विजय मौर्य

लेखक: मनीष हरिप्रसाद, रैना रॉय

मुख्य कलाकार: अन्नू कपूर, भानु उदय, उदित अरोड़ा, प्रणय पचौरी, सिद्धार्थ काक, चिराग वोहरा, गौरव शर्मा, बिदिता बाग

  1. दहाड़ (हिंदी) –

प्रोडक्शन कंपनी: एक्सेल मीडिया और टाइगर बेबी

क्रिएटर्स: रीमा कागती और ज़ोया अख़्तर

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स: रितेश सिधवानी, ज़ोया अख़्तर, रीमा कागती और फरहान अख़्तर

डायरेक्टर: रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय

लेखक: रीमा कागती, रितेश शाह, मानसी जैन, सुनयना कुमारी, करण शाह, चैतन्य चोपड़ा; डायलॉग – सुमित अरोड़ा

मुख्य कलाकार: सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन देवैया, सोहम शाह

इसे भी पढ़े: आमिर खान ने सुनाई अपनी ‘कहानी’, फिल्म का पहला सॉन्ग ऑडियो वर्जन में हुआ रिलीज

  1. धूथा (तेलुगु) –

प्रोडक्शन कंपनी: नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर: विक्रम के. कुमार

डायरेक्टर: विक्रम के. कुमार

लेखक: विक्रम के. कुमार, डोंडापति वेंकटेश, पूर्णा प्रज्ञा, श्रीपाल रेड्डी, नवीन जॉर्ज थॉमस

मुख्य कलाकार: नागा चैतन्या, पार्वथी थिरुवोथु, प्रिया भवानी शंकर, प्राची देसाई, थारुन भास्कर धस्स्याम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *